जानिए क्या कारनामा कर बने रिषभ पंत पहले विदेशी विकेटकीपर - Find Any Thing

RECENT

Monday, December 10, 2018

जानिए क्या कारनामा कर बने रिषभ पंत पहले विदेशी विकेटकीपर

जानिए क्या कारनामा कर बने रिषभ पंत पहले विदेशी विकेटकीपर.
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ रिषभ पंत ने एडिलेड टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान टिम पेन का शानदार कैच पकड़कर एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. सबसे अधिक 10 खिलाड़ियों को शिकार बनाने का कारनामा कर डाला है. पंत ने पहली पारी में छह‍ और दूसरी पारी में चार कैच पकड़े हैं. अभी ऑस्‍ट्रेलिया के तीन विकेट बाकी हैं.
21 साल के पंत से पहले ऑस्‍ट्रेलिया में एक मैच में सर्वाधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के डेविड मुरे के नाम था, जिन्‍होंने 1981 में नौ खिलाड़ियों को आउट किया था.
रिषभ पंत ने एमएस धोनी के 9 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. धोनी ने साल 2009 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में 6 कैच लपके थे.
एक और कैच पकड़ बन सकते है पंत खास क्‍लब का हिस्‍सा
एक मैच में सबसे ज्यादा शिकार करने के रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जैक रसल और साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स के नाम है, जिन्‍होंने 11-11 कैच पकड़े हैं. रसल ने 1995 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और डीविलियर्स ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड कायम किया था. मजेदार बात ये है कि इस रिकॉर्ड का गवाह बना था जोहानिसबर्ग मैदान. पंत एक कैच और पकड़ने के साथ रसल और डीविलियर्स के खास क्‍लब का हिस्‍सा बन सकते है.

No comments:

Post a Comment

Pages