महागठबंधन की बैठक से पहले बोले विजयवर्गीय पहले प्रधानंमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करे फिर देखे हमें हटाने का सपना.
2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी विरोध मोर्चा बनाने में एकत्रित हुए विपक्षी दलों की पहली बैठक होने जा रही है. इस बैठक का आयोजन टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने किया है, इसमें राहुल गांधी, एमके स्टालिन, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और शरद पवार के साथ कई और नेता भी शामिल होंगे.आम चुनाव में मोदी सरकार को टक्कर देने एक मजबूत गठबंधन के अलावा ये नेता मंगलावर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी को घेरने पर सलाह करेंगे.विपक्षी नेता सोमवार को होने वाली इस बैठक में लोकसभा चुनावों के लिए अपने प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर चर्चा से परहेज ही करेंगे. दरअसल इस बैठक में शामिल होने वाले कई क्षेत्रीय दल राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाने की अपनी महत्वकांक्षाएं कई बार जाहिर कर चुके हैं. वहीं चुनावों में लगातार हार के बावजूद कांग्रेस ने ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती को झटका दिया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अखिलेश और मायावती सोमवार की बैठक में शामिल होंगे या नहीं.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्षी दलों की इस बैठक पर हमला बोलते हुए कहा कि नए गुट को सबसे पहले अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करना चाहिए. विजयवर्गीय ने कहा ये अच्छी बात है कि हमारा मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियां गठबंधन बना रही हैं लेकिन पहले उन्हें प्रधानंमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करने दो, फिर उन्हें हमसे लड़ने और हमें हटाने का सपना देखना चाहिए.
2019 में एनडीए के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के अलावा सोमवार को होने वाली बैठक में विपक्षी पार्टियां राम मंदिर, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी बात कर सकती हैं.
No comments:
Post a Comment