केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा बोले ममता बनर्जी बन सकती है एक बेहतर प्रधानमंत्री.
भाजपा के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में एक बेहतर प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पश्चिम बंगाल और टीएमसी 2019 के आम चुनावों में मोदी को पराजित करने में एक खास भूमिका निभाएंगे.सिन्हा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल समेत देश के विभिन्न संस्थानों को नष्ट कर दिया गया है. बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित एक टॉक शो ‘आइडिया ऑफ बंगाल' में सिन्हा ने आरोप लगाया है कि प्रमुख विधेयकों को पारित किए जाने के दौरान प्रधानमंत्री राज्यसभा को कमजोर करने का प्रयास कर रहे है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने आरोप लगाया, ‘मोदी सरकार ने देश के विभिन्न संस्थानों को नष्ट कर दिया है. इसकी सबसे बड़ी मार केन्द्रीय मंत्रिमंडल पर पड़ी है.
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त और विदेश मंत्रालयों का कामकाज संभालने वाले सिन्हा ने कहा, ‘मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मंत्रिमंडल को सूचित किये बगैर महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा रहे हैं. भाजपा का संसद के ऊपरी सदन में बहुमत नहीं हैं.
No comments:
Post a Comment