अगर आप फोन में कम स्टोरेज की टेंशन से परेशान है तो पाएं छुटकारा|
स्मार्टफोन में कम स्टोरेज की परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसे रामबाण नुस्खे बताने वाले हैं जो आपके काम आएंगे। स्मार्टफोन लोगों की लाइफलाइन बनते जा रहे हैं, यूजर फोन को खुद से एक पल के लिए भी दूर करना पसंद नहीं करते।अगर ऐसी में कम स्टोरेज का नोटिफिकेशन मिलता है तो मूड खराब हो जाता है|
कम स्टोरेज की परेशानी को दूर करने लिए एक विकल्प यह भी है कि स्मार्टफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट कर फोन में मौजूद फाइल को ट्रांसफर कर दिया जाए। स्टोरेज को खाली करने और फोन में जगह बनाने से पहले यह पता होना जरूरी है जो स्टोरेज की अधिक खपत कर रही हैं। अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो Settings> Storage में जाएं। यहां आपको फोन स्टोरेज का पूरा डाटा मिलेगा कि कौन सी चीज कितनी खपत कर रही है।
1) Cache क्लियर करे :-
Cache फाइल को समय-समय पर हटाते रहना चाहिए, ऐसा करना से फोन जगह बनती है। जिन ऐप्स का इस्तेमाल बार-बार होता है उनके cache एकत्रित होने लगते हैं।
2) गैरजरूरी ऐप्स को करें डिलीट:-
अगर आप फोन में कम स्टोरेज की टेंशन से परेशान है तो पाएं छुटकारा
यदि आप स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए फोन में मौजूद उन ऐप्स को सबसे पहले हटा दें, जिन्हें आप इस्तेमाल में नहीं कर रहे है| बेकार के ऐप्स को फोन से हटाने पर फोन में जगह तो बनेगी लेकिन कई बार ऐप्स को हटाने के बाद भी उनकी cache फाइल रह जाती हैं तो इसलिए नियमित रूप कैश फाइल को फोन से डिलीट करते रहें।
3) इंटरनल स्टोरेज क्लियर:-
cache क्लियर करने के अलावा एक विकल्प यह भी है कि आप इनबिल्ट स्टोरेज में मौजूद तस्वीरें, म्यूजिक और वीडियो फाइल को माइक्रोएसडी कार्ड में डिलीट कर दें| बता दें कि इसके लिए आपको Settings>App में जाना होगा। ऐसा करने से फोन की इनबिल्ट स्टोरेज में थोड़ी जगह खाली रहेगी।
4) WhatsApp मीडिया को करें डिलीट:-
Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में आने वाली तस्वीरें और वीडियो फोन में सेव हो जाती हैं। कई बार ऐसा होता है कि यह फाइल गैलेरी में नहीं दिख पाती तो ऐसे में आपको Internal storage > WhatsApp > Media में जाना होगा। इसके अलावा आपको मीडिया में WhatsApp Video का भी एक विकल्प मिलेगा जहां आपको व्हाट्सऐप पर भेजी हुई वीडियो का एक फोल्डर दिखेगा। इसके बाद आपको निर्णय लेना है कि जिन चीजों की आपको आवश्यकता नहीं उन्हें डिलीट कर दें।
5) एक और टिप:-
कई बार ऐसा होता है हम कुछ भी डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन हम भूल जाते हैं कि वो फाइल हमारे फोन की स्टोरेज को कम कर रही है। ऐसे में आपको यह देखने जरूरी है कि जो फाइल आपके काम की नहीं है उसे हटा दें|
स्मार्टफोन में कम स्टोरेज की परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसे रामबाण नुस्खे बताने वाले हैं जो आपके काम आएंगे। स्मार्टफोन लोगों की लाइफलाइन बनते जा रहे हैं, यूजर फोन को खुद से एक पल के लिए भी दूर करना पसंद नहीं करते।अगर ऐसी में कम स्टोरेज का नोटिफिकेशन मिलता है तो मूड खराब हो जाता है|
कम स्टोरेज की परेशानी को दूर करने लिए एक विकल्प यह भी है कि स्मार्टफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट कर फोन में मौजूद फाइल को ट्रांसफर कर दिया जाए। स्टोरेज को खाली करने और फोन में जगह बनाने से पहले यह पता होना जरूरी है जो स्टोरेज की अधिक खपत कर रही हैं। अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो Settings> Storage में जाएं। यहां आपको फोन स्टोरेज का पूरा डाटा मिलेगा कि कौन सी चीज कितनी खपत कर रही है।
1) Cache क्लियर करे :-
Cache फाइल को समय-समय पर हटाते रहना चाहिए, ऐसा करना से फोन जगह बनती है। जिन ऐप्स का इस्तेमाल बार-बार होता है उनके cache एकत्रित होने लगते हैं।
2) गैरजरूरी ऐप्स को करें डिलीट:-
अगर आप फोन में कम स्टोरेज की टेंशन से परेशान है तो पाएं छुटकारा
यदि आप स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए फोन में मौजूद उन ऐप्स को सबसे पहले हटा दें, जिन्हें आप इस्तेमाल में नहीं कर रहे है| बेकार के ऐप्स को फोन से हटाने पर फोन में जगह तो बनेगी लेकिन कई बार ऐप्स को हटाने के बाद भी उनकी cache फाइल रह जाती हैं तो इसलिए नियमित रूप कैश फाइल को फोन से डिलीट करते रहें।
3) इंटरनल स्टोरेज क्लियर:-
cache क्लियर करने के अलावा एक विकल्प यह भी है कि आप इनबिल्ट स्टोरेज में मौजूद तस्वीरें, म्यूजिक और वीडियो फाइल को माइक्रोएसडी कार्ड में डिलीट कर दें| बता दें कि इसके लिए आपको Settings>App में जाना होगा। ऐसा करने से फोन की इनबिल्ट स्टोरेज में थोड़ी जगह खाली रहेगी।
4) WhatsApp मीडिया को करें डिलीट:-
Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में आने वाली तस्वीरें और वीडियो फोन में सेव हो जाती हैं। कई बार ऐसा होता है कि यह फाइल गैलेरी में नहीं दिख पाती तो ऐसे में आपको Internal storage > WhatsApp > Media में जाना होगा। इसके अलावा आपको मीडिया में WhatsApp Video का भी एक विकल्प मिलेगा जहां आपको व्हाट्सऐप पर भेजी हुई वीडियो का एक फोल्डर दिखेगा। इसके बाद आपको निर्णय लेना है कि जिन चीजों की आपको आवश्यकता नहीं उन्हें डिलीट कर दें।
5) एक और टिप:-
कई बार ऐसा होता है हम कुछ भी डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन हम भूल जाते हैं कि वो फाइल हमारे फोन की स्टोरेज को कम कर रही है। ऐसे में आपको यह देखने जरूरी है कि जो फाइल आपके काम की नहीं है उसे हटा दें|
No comments:
Post a Comment