सर्दियों में होंठ व हाथों का रूखापन दूर करने के लिए अपनाये ये टिप्स|
सर्दियों में होंठ व हाथ में रूखापन आ जाता है| ऐसे में होंठ व हाथ को खास देखभाल की जरूरत होती है|
जानते हैं होंठ व हाथाें की देखभाल के कुछ टिप्स
होंठ की देखभाल कैसे करे:-रूखेपन व फटने से बचाने के लिए आर्गन प्योर कोल्ड प्रेस्ड ऑयल की कुछ बूंदों में एक बड़ा चम्मच ब्राउन शुगर मिलाकर लगाएं|
फटे होंठों के लिए आप शहद को अपने होंठों पर लगा लें या फिर रात में सोने से पहले शहद और ग्लिसरीन के मिश्रण को लगा लें।
ताजे दूध की क्रीम भी होंठों पर लगा सकते हैं और इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें। फिर इसे गुनगुने पानी में भीगी रूई के फाहे से हल्के हाथों से साफ कर लें। कोमल व गुलाबी होंठ पाने के लिए रोजाना ऐसा करे|
सर्दियों में लिपस्टिक आपके होंठों को सुरक्षा प्रदान करता है। पिंक या प्लम कलर के लिपस्टिक लगा सकती हैं, जो आपके होंठों की न सिर्फ खूबसरती बढ़ाएगा|
हाथों की देखभाल:-हाथ धुलने के बाद मॉइश्चराइजर करने के लिए हमेशा अच्छा हैंड क्रीम लगाएं|
रात में हाथों को अच्छे नरीशिंग क्रीम से मसाज करें और नाखूनों व नाखूनों के आसपास के हिस्से में भी मसाज करना नहीं भूलें।
नहाने के तुरंत बाद लोशन या क्रीम लगाएं जिससे नमी बरकरार रहेगी।
एक बड़े चम्मच एवोकैडो ऑयल में एक बड़ा चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच दही मिला लें और इससे हाथों की मसाज करें। हाथों का रूखापन दूर करने के लिए 10 मिनट बाद धो लें।
गर्मियों की तरह ही सर्दियों में भी त्वचा को हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाना आवशयक होता है। तेज धूप में त्वचा को टैनिंग से बचाने के लिए धूप में निकलने से पहले सन प्रोटेक्शन क्रीम का उपयोग करें|
सर्दियों में होंठ व हाथ में रूखापन आ जाता है| ऐसे में होंठ व हाथ को खास देखभाल की जरूरत होती है|
जानते हैं होंठ व हाथाें की देखभाल के कुछ टिप्स
होंठ की देखभाल कैसे करे:-रूखेपन व फटने से बचाने के लिए आर्गन प्योर कोल्ड प्रेस्ड ऑयल की कुछ बूंदों में एक बड़ा चम्मच ब्राउन शुगर मिलाकर लगाएं|
फटे होंठों के लिए आप शहद को अपने होंठों पर लगा लें या फिर रात में सोने से पहले शहद और ग्लिसरीन के मिश्रण को लगा लें।
ताजे दूध की क्रीम भी होंठों पर लगा सकते हैं और इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें। फिर इसे गुनगुने पानी में भीगी रूई के फाहे से हल्के हाथों से साफ कर लें। कोमल व गुलाबी होंठ पाने के लिए रोजाना ऐसा करे|
सर्दियों में लिपस्टिक आपके होंठों को सुरक्षा प्रदान करता है। पिंक या प्लम कलर के लिपस्टिक लगा सकती हैं, जो आपके होंठों की न सिर्फ खूबसरती बढ़ाएगा|
हाथों की देखभाल:-हाथ धुलने के बाद मॉइश्चराइजर करने के लिए हमेशा अच्छा हैंड क्रीम लगाएं|
रात में हाथों को अच्छे नरीशिंग क्रीम से मसाज करें और नाखूनों व नाखूनों के आसपास के हिस्से में भी मसाज करना नहीं भूलें।
नहाने के तुरंत बाद लोशन या क्रीम लगाएं जिससे नमी बरकरार रहेगी।
एक बड़े चम्मच एवोकैडो ऑयल में एक बड़ा चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच दही मिला लें और इससे हाथों की मसाज करें। हाथों का रूखापन दूर करने के लिए 10 मिनट बाद धो लें।
गर्मियों की तरह ही सर्दियों में भी त्वचा को हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाना आवशयक होता है। तेज धूप में त्वचा को टैनिंग से बचाने के लिए धूप में निकलने से पहले सन प्रोटेक्शन क्रीम का उपयोग करें|
No comments:
Post a Comment