लेनोवो ने लॉन्च किए अपने दो स्मार्टफोन,जानिए क्या है खास.
लेनोवो ने आज लेनोवो Z5s के साथ लेनोवो Z5 Pro GT स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। लेनोवो जे़ड5 प्रो जीटी दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। लेनोवो Z5 Pro GT में 7एनएम क्वालकॉम चिप और 12 जीबी तक रैम वेरिएंट उपलब्ध है। लेनोवो ब्रांड का यह फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित लेनोवो जेडयूआई 10 पर चलता है। फोन में डिस्प्ले नॉच तो नहीं है लेकिन यह स्लाइडर डिजाइन के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा।ये फ़ोन बाजार में कब तक आएगा अब कुछ पता नहीं है.Lenovo Z5 Pro GT स्मार्टफोन कार्बन ब्लैक रंग में उतारा गया है।Lenovo Z5 Pro GT की कीमत:-
चीनी मार्केट में लेनोवो जे़ड5 प्रो जीटी की कीमत 2,698 चीनी युआन (लगभग 27,700 रुपये) है। इस दाम में 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 2,998 चीनी युआन (लगभग 30,800 रुपये) है। वहीं, इसका 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,398 चीनी युआन (लगभग 41,100 रुपये) में मिलेगा। Lenovo Z5 Pro GT के 12 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,398 चीनी युआन (लगभग 45,100 रुपये) है। चीन में चारों वेरिएंट की प्री-ऑर्डर बुकिंग 15 जनवरी से और फोन की बिक्री 24 जनवरी से शुरू होगी।
Lenovo Z5 Pro GT स्पेसिफिकेशन:-
डुअल-सिम (नैनो) वाला Lenovo Z5 Pro GT जे़डयूआई 10.0 पर आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। फोन में 6.39 इंच (1080x2340 पिक्सल) फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.6 प्रतिशत है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी तीन रैम विकल्प मौजूद हैं। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी तीन इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिलेंगे|
फोटोग्राफी के लिए Z5 Pro GT के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे हैं। एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर और दूसरा सेंसर 24 मेगापिक्सल का है।
कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट शामिल है। एंबियंट लाइट सेंसर, हॉल सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। लेनोवो Z5 Pro GT स्मार्टफोन को ब्लैक कलर में बाजार में लाया गया है. 15 जनवरी से और फोन की बिक्री 24 जनवरी से शुरू हो जायगी.

No comments:
Post a Comment