टीम इंडिया में मिला गोल्डन चांस,टीम इंडिया में शामिल हुए मयंक अग्रवाल - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, December 25, 2018

टीम इंडिया में मिला गोल्डन चांस,टीम इंडिया में शामिल हुए मयंक अग्रवाल

टीम इंडिया में मिला गोल्डन चांस,टीम इंडिया में शामिल हुए मयंक अग्रवाल.
कर्नाटक के 27 साल के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भारतीय टेस्ट टीम में पदार्पण का मौका मिला है. वह भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू करने वाले 295वें खिलाड़ी होंगे. मयंक टेस्ट में हनुमा विहारी के साथ भारत की पारी की शुरुआत कर सकते हैं. 2 टेस्ट मैचों में 237 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पृथ्वी शॉ के लिए एक बार फिर धूम मचाने का मौका था, लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी और वह अभ्यास मैच में कैच लपकते हुए चोटिल हो गए. पैर मुड़ जाने की वजह से उन्हें पूरी सीरीज से बाहर हो जान पड़ा. लकिन अब उनकी वापसी हो गयी है.ऑस्ट्रेलिया में राहुल और मुरली विजय की जोड़ी अच्छी नहीं रही. राहुल-मुरली का बाहर जाना मयंक के लिए मानो वरदान साबित हुआ.क्योकि राहुल-मुरली के बहार जाने पर ही मयंक की वापसी हुई है.मयंक अग्रवाल ने रणजी के 2017/18 सीजन में एक ऐसा कारनामा किया, जो आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, विराट कोहली जैसे दिग्गज भी यह रिकॉर्ड नहीं बना पाए हैं.मयंक अग्रवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए महज एक महीने में 1033 ठोक दिए हैं. मयंक के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की बात करें तो 46 मैचों में उन्होंने 49.98 की औसत से 3599 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 8 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में मयंक ने 75 मैचों में 48.71 की औसत से 3605 रन बनाए हैं.मयंक ने अपने नाम अच्छा रिकॉर्ड कायम किया है.

No comments:

Post a Comment

Pages