अटल बिहारी वाजपेयी के 95वां जन्मदिवस से एक दिन पहले मोदी जी ने जारी किया 100 रुपये का स्मारक सिक्का. - Find Any Thing

RECENT

Monday, December 24, 2018

अटल बिहारी वाजपेयी के 95वां जन्मदिवस से एक दिन पहले मोदी जी ने जारी किया 100 रुपये का स्मारक सिक्का.

अटल बिहारी वाजपेयी के 95वां जन्मदिवस से एक दिन पहले मोदी जी ने जारी किया 100 रुपये का स्मारक सिक्का.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सम्मान में 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया. 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी को 95वां जन्मदिवस है, ऐसे में केंद्र सरकार इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है. सिक्का जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा मन आज भी नहीं मानता है कि अटलजी हमारे बीच में नहीं हैं. अटलजी का सिक्का हमारे दिलों पर 50 साल चला और आगे भी चलेगा. कभी ख़तम नहीं होगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि सिद्धांतों और कार्यकर्ता के बल पर अटलजी ने इतना बड़ा राजनीतिक संगठन खड़ा किया और काफी कम समय में देशभर में उसका विस्तार भी किया. उन्होंने कहा कि अटलजी के बोलने का मतलब देश का बोलना और सुनने का मतलब देश को सुनना था.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. वहीं, इसी साल 16 अगस्त को 94 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया था. 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी को 95वां जन्मदिवस है और एक दिन पहले सिक्का जारी किया गया है.

No comments:

Post a Comment

Pages