हुवावे के हॉलिडे सेल के द्वारा इन स्मार्टफ़ोन पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट.
क्रिसमस में अब सिर्फ एक दिन बाकी है. ऐसे में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अमेजन पर इस साल की सबसे बड़ी हॉलिडे सेल की शुरुआत हो चुकी है. 21 दिसंबर से शुरू हुई यह सेल 2 जनवरी तक चलेगी. इस सेल में ग्राहक बेहद सस्ते दाम पर हुवावे का स्मार्टफोन खरीद सकेंगे.होलीडे सेल के तहत अगर Huawei P20 Pro, P20 Lite, Nova 3 और Nova 3i स्मार्टफोन खरीदते हैं तो इसपर आपको 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा इस सेल में आप हुवावे के स्मार्टफोन को नो कॉस्ट इएमआई और एक्सचेंज ऑफर के तहत भी खरीद सकते हैं. होलीडे सेल के तहत 39,999 रुपये वाला huawei nova 3 सिर्फ 29,999 रुपये में मिल रहा है. इस तरह इस स्मार्टफोन पर कंपनी अपने ग्राहकों को 10 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा इस सेल के तहत Huawei P20 Pro, P20 Lite, स्मार्टफोन को भी बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं.
No comments:
Post a Comment