नीरव मोदी के वकील ने दिया बड़ा बयान बोले भारत आना चाहते हैं पर उनकी जान को है खतरा - Find Any Thing

RECENT

Saturday, December 01, 2018

नीरव मोदी के वकील ने दिया बड़ा बयान बोले भारत आना चाहते हैं पर उनकी जान को है खतरा

पंजाब नेशनल बैंक के 13 हजार करोड़ रुपये का घोटाला कर विदेश भाग जाने वाले नीरव मोदी को भारत वापसी को लेकर उनके वकील ने अदालत में बड़ा बयान दिया है| 

नीरव मोदी के वकील ने मुंबई के सेशन कोर्ट में कहा कि नीरव मोदी देश छोड़ कर नहीं भागे हैं वो नियमित वीजा और पासपोर्ट लेकर विदेश गए थे। वकील ने कहा कि वो 1 जनबरी 2018 को विदेश गए थे|नीरव के वकील ने अदालत को आगे बताया कि वो भारत वापस आना चाहते हैं पर उनपर हमला होने का डर है। मु्ंबई सेशन कोर्ट ने मामले की सुनवाई दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। अब नीरव मामले की सुनवाई 5 दिसंबर 2018 को होगी|
पंजाब नेशनल बैंक में 13 हजार करोड़ के मुख्य आरोपी नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय ने अक्टूबर में दो अरब डॉलर के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में भगोड़े आभूषण कारोबारी नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर ली। ये संपत्तियां भारत तथा चार अन्य देशों में स्थित हैं| एजेंसी ने कहा कि जब्त की गई संपत्तियां, आभूषण, फ्लैट और बैंक बैलेंस आदि भारत, ब्रिटेन और न्यूयॉर्क समेत अन्य जगहों में स्थित हैं। ईडी ने कहा कि इन संपत्तियों को धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जारी पांच विभिन्न आदेशों के तहत जब्त किया गया है|

No comments:

Post a Comment

Pages