पंत की ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हुई छुट्टी,धोनी की होगी वापसी - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, December 25, 2018

पंत की ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हुई छुट्टी,धोनी की होगी वापसी

पंत की ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हुई छुट्टी,धोनी की होगी वापसी.
बीसीसीआई ने ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. धोनी को ऑस्ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा धोनी की न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में भी वापसी हो गई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टी20 टीम में धोनी को शामिल नहीं किया गया था. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ दिनेश कार्तिक की भी वनडे टीम में वापसी हुई है. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम का हिस्‍सा रहने वाले विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ पंत को ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया है. यानि उनकी वर्ल्‍ड कप 2019 खेलने की संभावनाएं लगभग कम हो गई हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ अगले साल जनवरी में खेली जाएगी. इस तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 को सिडनी, दूसरा मैच 15 को एडिलेड और तीसरा मैच 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी.टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड दौरे में धोनी को जगह मिली है.और पंत को बहार कर दिया गया है.
ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के लिए वनडे टीम:-विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उप-कप्‍तान), केएल राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा,भुवनेश्‍वर कुमार,जसप्रीत बुमराह,खलील अहमद,मोहम्‍मद शमी.
न्‍यूजीलैंड के दौर के लिए टी20:- विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उप-कप्‍तान), केएल राहुल, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्‍वर कुमार, जसप्रीत बुमराह,खलील अहमद.

No comments:

Post a Comment

Pages