राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार आखिरी चरण में है. इसके साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अलवर में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी हर भाषण के पहले भारत माता की जय बोलते हैं. इसके बजाए उनको अनिल अंबानी की जय, मेहुल चोकसी की जय, नीरव मोदी की जय, ललित मोदी की जय बोलना चाहिए. अगर आप भारत माता की बात करते हैं तो किसानों को कैसे भूल सकते हैं.' इससे मोदी पीएम मोदी ने सोमवार को जोधपुर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा था. कि जो लोग आज हिंदुत्व की पताका लिए घूम रहें वो बताएंगे कि गुजरात में सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार का विरोध किसने किया था.राजस्थान में मतदान 7 दिसंबर को होना है और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे. राजस्थान में अभी 5 सालों से वसुंधरा राजे की अगुवाई में बीजेपी सत्ता में है. कांग्रेस को लगता है कि सीएम वसुंधरा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है और बीजेपी को हराया जा सकता है. पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़े नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं.
दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी की अगुवाई में सचिन पायलट और पूर्व सीएम अशोक गहलोत मोर्चा संभाले हुए हैं.
दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी की अगुवाई में सचिन पायलट और पूर्व सीएम अशोक गहलोत मोर्चा संभाले हुए हैं.
No comments:
Post a Comment