रामविलास पासवान भी छोड़ेंगे NDA का साथ - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, December 19, 2018

रामविलास पासवान भी छोड़ेंगे NDA का साथ

रामविलास पासवान भी छोड़ेंगे NDA का साथ.
पहले राम मांझी, फिर उपेंद्र कुशवाहा और अब क्या रामविलास पासवान? ये वो नाम है जो इस समय बिहार के सियासी गलियारों में बड़ी तेजी से उठ रहा है. एनडीए की घटक और रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी भी क्या 2019 के चुनाव से पहले एनडीए का साथ छोड़ने के मूड में है, सवाल बड़ा जरूर है. इस प्रकरण की शुरुआत पार्टी के संसदीय दल के नेता और जमुई से सांसद चिराग पासवान के उन दो ट्वीट को लेकर हुई, जिसमें उन्होंने एनडीए से नाराजगी और बीजेपी की तीन प्रदेशों में हार के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में असंतोष उभरने के संकेत दिए. मंगलवार की रात चिराग ने अपने ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट किए. पहला ट्वीट 8.02 और दूसरा 8.14 मिनट पर आया.पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'टीडीपी और रालोसपा के एनडीए से जाने के बाद गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुज़र रहा है. ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फ़िलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मानपूर्वक तरीक़े से दूर करे. इस ट्वीट के बाद चिराग का दूसरा ट्वीट कुछ-कुछ धमकी भरे अंदाज में किया गया जिसमें उन्होंने और लिखा, 'गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के नेताओं से मुलाकात हुई. लेकिन, अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पाई है. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान हो सकता है. पासवान से मिली पावर का पहला असर चिराग के इस ट्वीट में दिख गया है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अभी समय बाकी है ऐसे में चिराग की ये कोशिश है कि समय रहते न केवल अपने लिए छह सीटें मांगी जाए बल्कि उन सीटों पर प्रचार-प्रसार भी शुरू किया जाए.
मांझी और कुशवाहा के एनडीए से जाने के ठीक बाद ही चिराग का ये ट्वीट इस बात का इशारा करती है कि एनडीए में प्रेशर पॉलिटिक्स जारी है और तीनों प्रदेशों में मिली हार के बाद एनडीए के घटक दल भी इस गठबंधन की लीड पार्टी बीजेपी पर दबाब बना रहे है.

No comments:

Post a Comment

Pages