Robot 2.० बनी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म,जानिए अब तक की कमाई - Find Any Thing

RECENT

Sunday, December 09, 2018

Robot 2.० बनी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म,जानिए अब तक की कमाई

Robot 2.० बनी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म,जानिए अब तक की कमाई. 

रजनीकांत की 2.0 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. रजनीकांत और अक्षय कुमार की जुगलबंदी वाली इस फिल्म ने न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है बल्कि दुनिया के कई देशो में भी यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. अभी तक रजनीकांत की '2.0 ने दुनिया भर में 500 करोड़ रु. की ग्रॉस कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 380 करोड़ रु. की कमाई कर चुकी है. जबकि दुनिया भर के देशो में इसकी कमाई का आंकड़ा 120 करोड़ पर पहुंच चुका है. इस तरह फिल्म ने आठ दिन में 500 करोड़ रु. कमा लिए हैं.'2.0' चीन में 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है, और अच्छी कमाई हो सकती है.
रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0 को लेकर फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है. कि 2.0 का पहला वीक काफी अच्छा रहा है...अब नजर दूसरे वीक पर है...फिल्म ने गुरुवार को 20.25 करोड़ रु., शुक्रवार को 18 करोड़ रु., शनिवार को 25 करोड़ रु., रविवार को 34 करोड़ रु., सोमवार को 13.75 करोड़ रु.', मंगलवार को 11.50 करोड़ रु., बुधवार को 9.50 करोड़ रु., गुरुवार को 7.75 करोड़ रु. की कमाई कर चुकी है. इस तरह फिल्म अभी तक 139.75 करोड़ रु. कमा चुकी है. 2.0 अक्षय कुमार की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. '2.0' में अक्षय कुमार फिल्म में विलेन के रोल में नज़र आये हैं, और उनका मुकाबला रजनीकांत से है. ये अक्षय कुमार की उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है.

No comments:

Post a Comment

Pages