बिग बॉस का ख़िताब जीत सकते है श्रीसंत,घर में हो रहा दिखावा - Find Any Thing

RECENT

Saturday, December 29, 2018

बिग बॉस का ख़िताब जीत सकते है श्रीसंत,घर में हो रहा दिखावा

बिग बॉस का ख़िताब जीत सकते है श्रीसंत,घर में हो रहा दिखावा.

बिग बॉस 12 का ये आख‍िरी हफ्ता है और एक शॉकिंग तरीके से घर में से सुरभि राणा को बाहर निकाल दिया गया है. इस तरह से अब से लड़ाई पांच लोगों - दीपक, श्रीसंत, रोमिल, दीपिका और करणवीर के बीच रह गई है. सोशल मीडिया की माने तो शो जिस तरह से चल रहा है श्रीसंत ही इस शो के विजेता होने वाले हैं क्योंकि इस समय वही घर में मौजूद सबसे बड़ी हस्ती हैं. पर क्या ये सच है
इस बहस की शुरुआत हुई सुरभि राणा के एविक्शन के साथ. Bigg Boss Ticket to Final Week जीतने वाली सुरभि राणा को बीच हफ्ते में ही घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अब घर में बचे हुए पांच सदस्यों के बीच ये मुकाबला होगा और अगर बात वोटिंग की करें तो सबसे बड़ा वोटिंग फैन बेस भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ श्रीसंत के पास ही जीतने के चांसेस हैं. क्योकि वो ही एक घर में बड़ी हस्ती है. इसलिए उनके जीतने के चांस ज़्यदा है.
पिछले एपिसोड में टिकट टू फिनाले वीक टास्क जीतकर सुरभि इस वीक की नॉमिनेशन की प्रक्रिया में सेफ हो गईं थी लेकिन अचानक ही उनको घर से बाहर होना पड़ा . बता दें कि जब सुरभि टिकट टू फिनाले वीक टास्क जीतकर फाइनल में पहुंची थी. तो सोशल मीडिया पर कई दर्शकों ने इस बात की काफी आलोचना की थी. अब दर्शकों के साथ ही घर वाले भी ये बात जानने को बेताब हैं कि आखिर किस वजह से सुरभि को घर से बाहर किया गया है. अब लड़ाई पांच लोगों के बीच है देखते है कौन होगा बिग बॉस 12 का विनर.

No comments:

Post a Comment

Pages