सिर्फ 101 रुपये में पाए VIVO के ये शानदार स्मार्टफोन,जानिए क्या है खास ऑफर.
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां जबरदस्त ऑफर पेश कर रही हैं. चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo भी लोगों को लुभाने के लिए ‘New Phone, New You’ ऑफर लेकर आई है, जिसमें ग्राहक सिर्फ 101 रुपये देकर वीवो स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.बहुत ही सस्ता ऑफर दे रही है तो जल्दी करे.
वैसे इस ऑफर में यह 101 रुपये डाउन पेमेंट है, जिसे देकर आप फोन को घर ला सकते हैं.
उठाएं ऑफर का लाभ:-
अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको वीवो के नजदीकी ऑथेराइज्ड रिटेल ऑउटलेट पर जाना होगा और वहां आप सिर्फ 101 रुपये देकर नया स्मार्टफोन अपने घर ला सकते हैं. इसके बाद आप बचे हुए पैसे को 6 इंस्टॉलमेंट में अदा कर सकते हैं.
20 दिसंबर से वीवो के इस ‘New Phone, New You’के ऑफर की शुरुआत हो चुकी है और यह 31 जनवरी, 2019 तक चलेगा. इस ऑफर का लाभ आप Vivo NEX, Vivo V11 Pro, Vivo V11, Vivo Y95, Vivo Y83 Pro, और Vivo Y81 स्मार्टफोन पर उठा सकते हैं.आप 101 रुपया में वीवो का स्मार्टफ़ोन खरीद सकते है.
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां जबरदस्त ऑफर पेश कर रही हैं. चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo भी लोगों को लुभाने के लिए ‘New Phone, New You’ ऑफर लेकर आई है, जिसमें ग्राहक सिर्फ 101 रुपये देकर वीवो स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.बहुत ही सस्ता ऑफर दे रही है तो जल्दी करे.
वैसे इस ऑफर में यह 101 रुपये डाउन पेमेंट है, जिसे देकर आप फोन को घर ला सकते हैं.
उठाएं ऑफर का लाभ:-
अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको वीवो के नजदीकी ऑथेराइज्ड रिटेल ऑउटलेट पर जाना होगा और वहां आप सिर्फ 101 रुपये देकर नया स्मार्टफोन अपने घर ला सकते हैं. इसके बाद आप बचे हुए पैसे को 6 इंस्टॉलमेंट में अदा कर सकते हैं.
20 दिसंबर से वीवो के इस ‘New Phone, New You’के ऑफर की शुरुआत हो चुकी है और यह 31 जनवरी, 2019 तक चलेगा. इस ऑफर का लाभ आप Vivo NEX, Vivo V11 Pro, Vivo V11, Vivo Y95, Vivo Y83 Pro, और Vivo Y81 स्मार्टफोन पर उठा सकते हैं.आप 101 रुपया में वीवो का स्मार्टफ़ोन खरीद सकते है.

No comments:
Post a Comment