ये व्हाट्सप्प सेटिंग बदलने पर कोई नहीं चुरा पाएगा आपका डेटा - Find Any Thing

RECENT

Friday, December 21, 2018

ये व्हाट्सप्प सेटिंग बदलने पर कोई नहीं चुरा पाएगा आपका डेटा

ये व्हाट्सप्प सेटिंग बदलने पर कोई नहीं चुरा पाएगा आपका डेटा.
वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर हैं और इन सभी के लिए यह कम्युनिकेशन का अहम जरिया है. जब वॉट्सऐप लगातार नए फीचर और सेटिंग इस ऐप में जोड़ रहा है,
हादसे किसी वॉर्निंग के साथ नहीं आते...क्या हो अगर आपका फोन चोरी हो जाए या यह काम करना ही बंद कर दे डिजिटल यादों के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा. लेकिन फिर भी आपको ऐसी किसी चूक से बचने के लिए समय रहते स्मार्ट हो जाना चाहिए. वॉट्सऐप ‘चैट बैकअप’ फीचर साथ आप खुद का डेटा खोने की चिंता से मुक्त हो सकते हैं.
इसपर आपका कंट्रोल नहीं हो सकता लेकिन क्या डाउनलोड हो रहा है, इसपर आपका पूरा कंट्रोल हो सकता है. अगर आप ऐसे यूजर्स में से हैं जिनके पास लिमिटेड डेटा प्लान है लेकिन उनके पास मीडिया फाइल्स का भंडार पहुंचता है तो हम आपको सुझाव देंगे कि फोन से मीडिया ऑटो डाउनलोड को डिसेबल कर दें. यह न सिर्फ आपका इंटरनेट डेटा बचाएगा बल्कि आपके स्टोरेज को भी फालतू की सामग्री से मुक्त रखेगा. ऐसा करने के लिए आपको सिर्फ वॉट्सऐप सेटिंग्स के अंदर डेटा यूसेज में ‘मीडिया ऑटो डाउनलोड’ पर जाना होगा और जो आप चाहते हैं
प्राइवेसी को सुरक्षित रखें-
आपका फोन पासवर्ड प्रोटेक्ट हो सकता है लेकिन वॉट्सऐप पर रिसीव होने वाले मेसेज की झलक फोन लॉक करने के बाद भी मिल सकती है. बारी-बारी से, आप किसी खास ऐप के सेंसिटिव कंटेट को भी हाइड कर सकते हैं. इसके लिए आपको हर ऐप के नोटिफिकेशन के ‘ऐप नोटिफिकेशन’ में जाना होगा और अपनी जरूरत के मुताबिक सेटिंग बदल देनी होगी. अगर आप समझते हैं कि वॉट्सऐप भी ऐसा ऐप है जिसमें गोपनीय या निजी जानकारी हो सकती है तो आप जरूर ही इस सेटिंग में सुधार करना चाहेंगे.तभी आप अपना डाटा बचा सकता है.

No comments:

Post a Comment

Pages