सुरभि को फाइनल में देख भड़के दर्शक,सुरभि को बताया घर का सबसे बद्तमीज सदस्य.
बिग बॉस सीजन 12 के फिनाले को अब कुछ दिन ही बचे हैं. फाइनल तक पहुचंने के लिए घरवालों के बिग बॉस घरवालों से कई टास्क करवा रहे हैं. पिछले एपिसोड में टिकट टु फिनाले तक पहुचंने के लिए घर में एक टास्क हुआ. जिसमें सुरभि राणा को टिकट टू फिनाले मिला और वो फाइनल में पहुंच गई हैं.
दर्शकों को सुरभि का फाइनल तक पहुंचना अच्छा नहीं लग रहा है. वो इस बात को लेकर नाराज रहे हैं. केवल दर्शक ही नहीं बिग बॉस के घरवाले भी सुरभि के फाइनल तक पहुंचने वाली बात को आसानी से पचा नहीं पा रहे हैं. कमेंट्स में यूजर्स ने सुरभि को घर का सबसे बद्तमीज सदस्य बताया है. एक यूजर ने सुरभि की आलोचना करते हुए कहा कि वो घर की सबसे मुंहफट सदस्य हैं
दर्शकों को सुरभि का फाइनल तक पहुंचना अच्छा नहीं लग रहा है. वो इस बात को लेकर नाराज रहे हैं. केवल दर्शक ही नहीं बिग बॉस के घरवाले भी सुरभि के फाइनल तक पहुंचने वाली बात को आसानी से पचा नहीं पा रहे हैं. कमेंट्स में यूजर्स ने सुरभि को घर का सबसे बद्तमीज सदस्य बताया है. एक यूजर ने सुरभि की आलोचना करते हुए कहा कि वो घर की सबसे मुंहफट सदस्य हैं
कई यूजर्स तो इतने कह दिया है कि वो फाइनल तक पहुचंने के लायक नहीं हैं और उन्हें शो से निकाल देना चाहिए. शो में सुरभि के अब तक के सफर की बात करें तो वह काफी हंगामेदार रहा है. करणवीर बोहरा, दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़, रोमिल चौधरी, श्रीसंत, सोमी खान नॉमिनेट हो गए हैं.केवल सुरभि फिनाले तक पहुंची हैं और इस वीकेंड घर के दो सदस्य बेघर हो सकते हैं. सुरभि के फिनाले पहुंचने पर सभी दर्शक नाराज है.फिनाले पहुंचने में आने के लायक नहीं है.

No comments:
Post a Comment