आंखों की रोशनी बढ़ने में असरदार होगी ये नई दवा - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, December 25, 2018

आंखों की रोशनी बढ़ने में असरदार होगी ये नई दवा

आंखों की रोशनी बढ़ने में असरदार होगी ये नई दवा.
संक्रमण के कारण आंखों की रोशनी जाने के खतरे को अब टाला जा सकता है. वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक ऐसी दवा विकसित की है जो आंखों की रोशनी बनाए रखने में मदद कर सकती है. आंख की कॉर्निया पारदर्शी होती है. जिससे आंखों की रोशनी प्रभावित होती है. कभी-कभी अंधा होने का भी खतरा बना रहता है. लेकिन अब इस दवा का प्रयोग कर रोशनी जाने के खतरे से बचा जा सकता है.
एक आई-ड्रॉप तैयार की है. इसमें फ्लुइड जेल के साथ-साथ जख्म को भरने वाला प्रोटीन डेकोरीन है. अनुसंधान में बताया गया है कि आई-ड्रॉप लेने के कुछ दिनों में इसका असर दिखने लगता है.
फ्लुइड जेल एक नया पदार्थ है जो ठोस से तरल अवस्था में बदल सकता है. मतलब यह खुद आंख की पटल पर फैल जाता है और उस पर बना रहता है, जिससे धीरे-धीरे आंखों का धुंधलापन समाप्त हो जाता है. आँखों की रोशनी तेज करने में असरदार है इस दवाई का उपयोग केर रोशनी को बढ़ा सकते है.

No comments:

Post a Comment

Pages