RBI नए साल में जारी करेगा 20 रूपए का नया नोट - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, December 25, 2018

RBI नए साल में जारी करेगा 20 रूपए का नया नोट

RBI नए साल में जारी करेगा 20 रूपए का नया नोट.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कमान संभालने वाले गवर्नर शक्‍तिकांत दास ने पहला बड़ा फैसला किया है. रिजर्व बैंक जल्‍द ही 20 रुपये के नए नोट लॉन्‍च करने की तैयारी में है. इस नए नोट में वर्तमान चलन के 20 रुपये के नोट से अलग फीचर होंगे. नए साल में आपके हाथों में 20 रुपये के नए नोट होंगे.10, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट को पहले ही नए रंग-रूप में पेश किया जा चुका है. नवंबर, 2016 से नए लुक में नोट महात्मा गांधी सीरीज के तहत जारी किए जा रहे हैं. ये नोट पहले जारी नोटों की तुलना में अलग आकार और डिजाइन के हैं. RBI डाटा के मुताबिक, 31 मार्च 2016 तक 20 रुपये के नोटों की संख्या 4.92 अरब थी.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर पद को संभाला है. इससे पहले उर्जित पटेल गवर्नर थे और उन्‍होंने कार्यकाल पूरा होने से पहले रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था.उन्होंने अचानक ही इस्तीफा दिया था. नए गवर्नर शक्‍तिकांत दास जल्द ही 20 रुपए के नए नोट जारी कर सकते है.जल्द ही बाजार में जारी कर दिए जायँगे.

No comments:

Post a Comment

Pages