वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में पुजारी को मिला बम से उड़ने की धमकी भरा पत्र - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, December 05, 2018

वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में पुजारी को मिला बम से उड़ने की धमकी भरा पत्र

वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में पुजारी को बम से उड़ने की धमकी भरा पत्र मिला. 

सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. संकटमोचन मंदिर के मुख्य पुजारी महंत विशंभर नाथ मिश्रा ने कहा हमें मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है साथ ही हाथ से लिखे पत्र को भी सौंप दिया गया है. एहतियातन चौकसी बढ़ा दी है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.
संकटमोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है. एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई और पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी है. क्राइम ब्रांच ने मामले से जुड़े हर पहलू पर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. हैंड राइटिंग एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है.सुरक्षा की दृष्टि से संकटमोचन मंदिर काफी संवेदनशील है. यह वही मंदिर है जहां 2006 में हुए ब्लास्ट में कई लोग मारे गए थे. यह मंदिर आतंकवादियों के निशाने पर हमेशा रहा है. 2010 में भी ब्लास्ट की कोशिश हुई थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया था.

No comments:

Post a Comment

Pages