ट्रेड वॉर की शिकार हुई टेलिकम्युनिकेशंस कंपनी हुवावे की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर गिरफ्तार - Find Any Thing

RECENT

Thursday, December 06, 2018

ट्रेड वॉर की शिकार हुई टेलिकम्युनिकेशंस कंपनी हुवावे की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर गिरफ्तार

ट्रेड वॉर की शिकार हुई टेलिकम्युनिकेशंस कंपनी हुवावे की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर गिरफ्तार.

चीन की मोबाइल बनाने वाली ग्लोबल टेलिकम्युनिकेशंस कंपनी हुवावे की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया है. मेंज वानझू नाम की इस अधिकारी को अमेरिका प्रत्यर्पित किया जाएगा.
गिरफ्तारी को लेकर ज़्यादा जानकारी नहीं मिली है. लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी पर आरोप है कि वो अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा था. कनाडा में मौजूद चीन के उच्चायोग ने CFO की गिरफ्तारी का विरोध किया है. उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, टेलिकम्युनिकेशंस कंपनी हुवावे काफी दिनों से जांच के दायरे में थी. वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी विभाग ने अप्रैल में हुवावे के खिलाफ ईरानी प्रतिबंधों के संदिग्ध उल्लंघन को लेकर जांच शुरू की थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि हुवावे मेबाइल में कुछ अमेरिकी पार्ट्स लगे है.
कई महीनों से चल रहे ट्रेड वॉर से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. अमेरिका एक जनवरी 2019 से चीन के 200 अरब डॉलर मूल्य के सामान पर 10 से 25 फीसदी तक आयात शुल्क लगाने जा रहा था.

No comments:

Post a Comment

Pages