मोदी सरकार की नयी योजना के तहत बेरोजगार लोगो को 21 दिनों के बाद मिल जाएगी नौकरी.
बेरोजगारी की समस्या या फिर कम सैलरी मिलने से परेशान हैं तो मोदी सरकार 1 जनवरी, 2019 को बड़ा तोहफा दे रही है. नए साल के पहले दिन से ही सरकार की वरुण मित्र योजना शुरू हो रही है, जिसके तहत सरकार आपको तीन हफ्ते की मुफ्त ट्रेनिंग देगी. ये कार्यक्रम मिनिस्ट्री ऑफ MNREऔर NISE की ओर से संचालित है. इसे सोलर वाटर पम्पिंग "वरुण मित्र" कार्यक्रम कहा जाता है. इस ट्रेनिंग के बाद आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है वहीं, कम सैलरी पाने वाले लोग ज्यादा कमा सकते हैं. ये योजना 1 जनवरी से स्टार्ट होगी.इस कार्यक्रम का मकसद रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर रिसोर्स असेसमेंट एव सोलर फोटोवोल्टिक, साइट फिजिब्लिटी, वाटर टेबल, सोलर वाटर पम्पिंग कंपोनेंट के अलग अलग प्रकार, डीटी कंवर्टर, इंवर्टर, बैटरी, मोटर्स, पम्प मोटर, इंस्टॉलेशन ऑफ ग्रिड एंड स्टैंड अलोन सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिसस्टम के बारे में लोगों को ट्रेंड करना है। इसके तहत आप नौकरी या ज़्यदा सैलेरी भी पा सकते है.

No comments:
Post a Comment