OnePlus 6T को टक्कर देने के लिए शियोमी लॉन्च कर रहा है अपने ये स्मार्टफोन - Find Any Thing

RECENT

Monday, December 24, 2018

OnePlus 6T को टक्कर देने के लिए शियोमी लॉन्च कर रहा है अपने ये स्मार्टफोन

OnePlus 6T को टक्कर देने के लिए शियोमी लॉन्च कर रहा है अपने ये स्मार्टफोन.
शियोमी अपना नया स्मार्टफोन Mi Play आज चीन में लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी का ये फोन Play सीरीज़ का पहला फोन होगा. इस फोन को लेकर कंपनी ने पिछले हफ्ते ही टीज़र जारी कर दिया था, जिसमें इसके फीचर्स को लेकर कई बातें सामने आ चुकी हैं.Play को ग्रेडियंट फिनिश के साथ ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा इसमें आने वाला वॉटरड्रॉप नॉच इसकी खासियत हो सकता है. स्मार्टफोन के रियर कैमरे की बात करें तो इसमें वर्टिकल डिज़ाइन वाला डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है. इसके अलावा mi Play में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है.
Mi Play में ये फीचर्स:-
Xiaomi Mi Play में 5.84 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले हो सकता है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19:9 होने की उम्मीद है. स्मार्टफोन में 3GB/4GB/6GB रैम के साथ 32GB/64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. कंपनी के जारी किए गए टीजर के मुताबिक फोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस होगा. ऐसा माना जा रहा है कि यह गेमिंग के लिए बेस्ट स्मार्टफोन होगा. इसके अलावा फोन की ऑडियो क्वालिटी भी अच्छी होगी. बता दें कि अभी हाल ही में टेक वेबसाइट टीना पर रेडमी 7 प्रो को मॉडल नंबर M1901F9E के साथ देखा गया था जिसपर लोगों का कहना है कि कहीं यह Mi Play है. Mi प्ले की कीमत अभी बताई नहीं गयी है.और भारत म भी जल्द लॉन्च होगा.
















No comments:

Post a Comment

Pages