सोमी के घर से बेघर होने पर फूट-फूट कर रोए दीपक - Find Any Thing

RECENT

Monday, December 24, 2018

सोमी के घर से बेघर होने पर फूट-फूट कर रोए दीपक

सोमी के घर से बेघर होने पर फूट-फूट कर रोए दीपक .
बिग बॉस सीजन १२ के विनर की घोषणा करने का समय लगभग करीब आ गया है.. पिछले एपिसोड में सोमी खान को घर से बेघर हुए. वैसे तो सोमी के जाने से घर के सभी सदस्य दुखी हुए. लेकिन दीपक को कुछ ज्यादा ही दुख हुआ. 'बिग बॉस' के घर में कई बार ऐसे मौके आए जब लगा कि दीपक, सोमी को काफी पसंद करते हैं. लेकिन सोमी ने दीपक को लेकर हमेशा यही कहा कि वो केवल उनके दोस्त हैं और कुछ नहीं. सोमी के घर से जाने पर दीपक फूट-फूटकर रोए .इससे ऐसा लग रहा था की दोनों के बिच दोस्ती से कुछ जयदा है. पिछले वीकेंड का वार में बिग बॉस के घर में फिल्म 'सिंबा' की टीम प्रमोशन के लिए आई थी. इस दौरान रणवीर सिंह ने सलमान खान के साथ काफी मस्ती की. रणवीर के साथ सारा अली खान और रोहित शेट्टी भी पहुंचे थे. पिछले हफ्ते से ही सोशल मीडिया पर सोमी के बेघर होने की खबरें आने लगी थीं. दर्शकों ने भी इस बात का अनुमान लगाया था कि इस वीकेंड का वार में सोमी बिग बॉस से बाहर हो सकती हैं और उनका ये अनुमान सही निकला. सोमी ही बिग- बॉस से भर हो गए.
सोमी के जाने के बाद घर में दीपिका कक्कड़, रोमिल चौधरी , करणवीर वोहरा , श्रीसंत, दीपका ठाकुर और सुरभि राणा बचे हुए हैं.घर का हर सदस्य खुद को विनर बनाने के लिए हर ​कोशिश में लगा हुआ है. वहीं दीपिका के पति शोएब सोशल मीडिया के जरीए अपनी पत्नी को सपोर्ट करते नजर आ रहे है.देखते है विनर कौन होता है.

No comments:

Post a Comment

Pages