SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, महंगे हुए होम लोन व कार लोन - Find Any Thing

RECENT

Monday, December 10, 2018

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, महंगे हुए होम लोन व कार लोन

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, महंगे हुए होम लोन व कार लोन.
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है, जो ग्राहक होम या फिर कार लोन लेना चाहते है उनके लिए बड़ा झटका है.बैंक ने अपनी कर्ज दरों को 0.05 फीसदी की बढ़ा दिया है. SBI से अब कर्ज लेना महंगा हो जाएगा, साथ ही जो लोग पहले से लोन लिए हुए हैं, उनकी EMI बढ़ जाएगी. ये दरें 10 दिसंबर, 2018 से लागु हो गई हैं.
SBI ने सभी टेनर्स के लिए MCLR को 0.05 फीसदी बढ़ाया है. इस बढ़ोतरी के साथ अब एसबीआई की 1 साल की MCLR दर 8.5 से बढ़कर 8.55 फीसदी हो गई है. वहीं, 2 साल की एमसीएलआर की दर 8.6 फीसदी से बढ़कर 8.65 फीसदी हो गई है जबकि 3 साल की MCLR अब 0.05 फीसदी बढ़कर 8.75 फीसदी हो गई है. यह व्‍यवस्‍था 1 अप्रैल 2016 से बैंकिंग सिस्टम में लागू हो गई. बता दें कि SBI के 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं.SBI से पहले ICICI बैंक और HDFC बैंक भी अपनी कर्ज दरों को बढ़ा चुके हैं. 1 दिसंबर को ICICI बैंक ने शॉर्ट टर्म MCLR को 0.1 फीसदी बढ़ाया था. उसके बाद बैंक के एक, तीन और 6 माह अवधि वाले कर्ज के लिए MCLR क्रमश: 8.55 फीसदी, 8.6 फीसदी और 8.75 फीसदी हो गई थी.
वहीं 7 दिसंबर को HDFC बैंक ने शॉर्ट टर्म MCLR 0.05 फीसदी बढ़ाई थी. इसके तहत बैंक के एक, तीन और ६ महीने अवधि वाले कर्ज के लिए दरें 8.40 फीसदी, 8.45 फीसदी और 8.55 फीसदी हो गईं.

No comments:

Post a Comment

Pages