स्मार्टफोन Huawei Mate 20 प्रो की सेल पर Amazon दे रहा है ये ऑफर - Find Any Thing

RECENT

Monday, December 03, 2018

स्मार्टफोन Huawei Mate 20 प्रो की सेल पर Amazon दे रहा है ये ऑफर

चीन की निर्माता कंपनी हुवावे ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन हुवावे मेट 20 प्रो लॉन्च किया था. 

सेल का आयोजन आज दोपहर 12 बजे से किया जा रहा है दूसरे ग्राहक इस स्मार्टफोन को 4 दिसंबर 12 बजे से खरीद सकेंगे. इसके अलावा अमेजन इस स्मार्टफोन की खरीद पर डिस्काउंट, कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर दे रहा है.
भारत में हुआवेई मात 20 प्रो के 6GB राम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 69,990 रुपये तय की गई है, जिसे कंपनी बंडल ऑफर के तहत पेश कर रही है. इसे आप Sennheiser PXC 550 वायरलेस हेडफोन के साथ 71,990 रुपये में खरीद सकते हैं. फिलहाल यह फोन Emerald Green और Twilight कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
वहीं हुवावे ने वोडाफोन और आइडिया के साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत अगर आप यह स्मार्टफोन खरीदते हैं और वोडाफोन-आइडिया के पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें 12 महीने तक 20% रेंटल डिस्काउंट मिलेगा. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 499 या उससे ऊपर का प्लान लेना होगा.
Huawei Mate 20 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Huawei Mate 20 Pro में 6.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 3,120 x 1,440 पिक्सेल है. यह फोन IP रेटिंग के साथ आता है इसका मतलब इस पर धूल और पानी का कोई असर नहीं होगा. इसमें नॉच दिया गया है जो एडवांस्ड 3D फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम से लैस है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इसमें फ्लैगशिप किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है और इस फोन को 6GB RAM+ 128GB और 8GB RAM+ 256GB का स्टोरेज दिया गया है. फोन के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं.
Huawei Mate 20 Pro में 40 MP + 20 MP + 8 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 40 मेगा पिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेंसर और f/2.4 वाला 8 मेगापिक्सल सेंसर है.इसमें 4,200 mAh की बैटरी दी गई है जो 40W सुपरचार्ज और 15W फास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G LTE, वाईफाई 802.11sc, ब्लूटूथ V5.0, GPS और टाइप सी पोर्ट दिया गया है.

No comments:

Post a Comment

Pages