ओपी रावत बोले चुनावों में हो रहा है कालेधन का इस्‍तेमाल, नोटबंदी का कोई असर नहीं हुआ - Find Any Thing

RECENT

Monday, December 03, 2018

ओपी रावत बोले चुनावों में हो रहा है कालेधन का इस्‍तेमाल, नोटबंदी का कोई असर नहीं हुआ

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि चुनावों में हो रहा है कालेधन का इस्‍तेमाल, नोटबंदी का कोई असर नहीं हुआ.

रावत ने कहा कि नोटबंदी के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि चुनावों में कालेधन का इस्‍तेमाल बंद हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. उन्‍होंने कहा कि पांच विधानसभा में हो रहे चुनावों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजनीतिक पार्टियों और उनके फाइनेंसरों के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. चुनाव में जिस तरह से पैसे का इस्‍तेमाल हो रहा है वह काला धन ही है.
मुख्य चुनाव आयुक्त पद पर आसीन रहे ओपी रावत 1 दिसंबर 2018 को रिटायर हो गए और उनकी जगह सुनील अरोड़ा को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. ओपी रावत का मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्यकाल एक साल रहा और इस दौरान उन्होंने त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और मिजोरम में चुनाव कराए. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि हमने हाल ही में 5 राज्यों के चुनावों के दौरान भी 200 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड रकम सीज की है.

No comments:

Post a Comment

Pages