2019 में लांच होंगी 20 नई Suv,कीमत 8 लाख रुपए से 1.3 करोड़ रुपए तक - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, January 16, 2019

2019 में लांच होंगी 20 नई Suv,कीमत 8 लाख रुपए से 1.3 करोड़ रुपए तक

2019 में लांच होंगी 20 नई Suv,कीमत 8 लाख रुपए से 1.3 करोड़ रुपए तक

(20 new suv launches in 2019, price ranges from Rs 8 lakh to Rs 1.3 million)
लोगों में हैचबैक कारों को लेकर काफी क्रेज था लेकिन समय बदलता गया और पसंद भी बदल गई। आज जितनी डिमांड हैचबैक गाड़ियों की है उससे कहीं ज्यादा दीवाने एसयूवी गाड़ियों के हैं।इसलिए लगभग सभी कंपनियां 2019 में अपने एक से एक SUV गाड़ियों को लांच करने को तैयार हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा से लेकर लग्जरी कार निर्माता ऑडी तक वाहन निर्माता कंपनियों ने 2019 में भारत में लांच के लिए 20 नई एसयूवी तैयार की हैं|
भारत में यात्री वाहनों में एसयूवी की हिस्सेदारी 2009-10 में 14% से 28% हो गई है। जो एसयूवी की दक्षता दर्शाता है।
एंट्री लेवल में जहां Mahindra & Mahindra XUV300 को लांच करेगी। वहीं Hyundai QXI को लेकर तैयार है। जिसकी कीमत 8-9 लाख रुपये के बीच होगी। जीप भी लगभग 10 लाख रुपए के प्रवेश मूल्य के साथ रेनेगेड को रोलआउट करने के लिए तैयार है, जो कंपनी को भारत में एसयूवी बाजार के एक बड़े हिस्से पर कब्जा करने में सफल हो सकती है।
टाटा की हैरियर महिंद्रा की एक्सयूवी 500 और जीप कंपास को कड़ी टक्कर देगी। टाटा को हैरियर से काफी उम्मीद हैं। कि यह कार वही कामयाबी हासिल करेगी जो Nexon ने की थी। बता दें, इसी साल टाटा अपनी एक और कार छोटी एसयूवी लांच करेगी। जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से कम होगी।लग्जरी कारों की तो जर्मन की ऑटो कंपनी बीएमडब्लू एक्स 4 और एक्स 7 ऑफ-रोडर्स पेश करेगी। जिन्हे भारत में पहली बार क्रमशः 60 लाख रुपये और 95 लाख रुपये की कीमत में उतारा जा सकता है। बीएमडब्लू अपने X5 का एक नवीनतम संस्करण भी लांच करेगी। जिसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपए होने की उम्मीद है।वहीं ऑडी क्यू 7 का एक नया संस्करण, क्यू 8 भी पेश करेगी, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक होगी।



No comments:

Post a Comment

Pages