RBI के इस फैसले के बाद बैंकों को बड़ी राहत, अधिक कर्ज दे पाएंगे बैंक - Find Any Thing

RECENT

Friday, January 11, 2019

RBI के इस फैसले के बाद बैंकों को बड़ी राहत, अधिक कर्ज दे पाएंगे बैंक

RBI के इस फैसले के बाद बैंकों को बड़ी राहत, अधिक कर्ज दे पाएंगे बैंक.

(After this decision of RBI, banks will be able to provide greater relief, more loans to banks)
आरबीआई ने बैंकों में पूंजी सुरक्षा बफर (सीसीबी) की आखिरी किस्त पर अमल करने की समयसीमा को एक साल के लिए बढ़ा दिया. आरबीआई के इस कदम से बैंकों के पास 37,000 करोड़ रुपये की पूंजी उपलब्ध होगी. इस कदम से बैंकों की कर्ज देने की क्षमता में 3.50 लाख करोड़ रुपये तक वृद्धि होगी.
आरबीआई ने अधिसूचना में कहा, 'उसने सीसीबी की 0.625 प्रतिशत की आखिरी किस्त को लागू करने की समय-सीमा को 31 मार्च 2019 से बढ़ाकर 31 मार्च 2020 करने का फैसला किया है.'
इस प्रकार, पूंजी संरक्षण का न्यूनतम अनुपात 2.5 प्रतिशत अब 31 मार्च, 2020 से लागू होगा. वर्तमान में बैंकों का सीसीबी मुख्य पूंजी का 1.875 प्रतिशत है.
सीसीबी पूंजी बफर है, जिसे बैंकों को सामान्य समय में जमा करना पड़ता है ताकि संकट की अवधि के दौरान नुकसान की भरपाई के लिए इस राशि का इस्तेमाल किया जा सके.
सीसीबी की आखिरी किस्त पर अमल को टालने का फैसला आरबीआई की 19 नवंबर को हुई केंद्रीय बोर्ड की बैठक में लिया गया था. हालांकि, बोर्ड ने पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) को 9 प्रतिशत पर बरकरार रखा था.

No comments:

Post a Comment

Pages