Arun Jaitley अस्वस्थ होने के कारण वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार Piyush Goyal को सौंपा - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 24, 2019

Arun Jaitley अस्वस्थ होने के कारण वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार Piyush Goyal को सौंपा

Arun Jaitley अस्वस्थ होने के कारण वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार Piyush Goyal को सौंपा

(Arun Jaitley gets additional charge of the Finance Ministry, Piyush Goyal due to being unwell)
रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया. अरुण जेटली अस्वस्थ हैं और इलाज के लिए विदेश में हैं, इस वजह से उनके मंत्रालयों का प्रभार गोयल को दिया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार अस्थायी रूप से गोयल को सौंपा गया है. गोयल के पास पहले से जो मंत्रालय हैं वह उसका कामकाज भी देखते रहेंगे. बीजेपी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार को एक फरवरी को अपने मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करना है. इसके अलावा जेटली को उनके इलाज तक बिना पोर्टफोलियो वाला मंत्री बनाया गया है. स्वस्थ होने के बाद वे अपना काम फिर से संभाल लेंगे.
अमेरिका में जेटली का हुआ ऑपरेशन केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का मंगलवार को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में ऑपरेशन हुआ. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि चिकित्सकों ने जेटली को दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है. 66 वर्षीय जेटली 13 जनवरी को अमेरिका गए थे. सूत्रों ने कहा कि इसी सप्ताह उनकी ‘सॉफ्ट टिश्यू' कैंसर के लिए जांच की गई थी. इस दौरान भी जेटली सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे. इससे पहले पिछले साल 14 मई को जेटली का एम्स में गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था. उसके बाद से वह विदेश नहीं गए थे. लेकिन अस्वस्थ होने के बाद वे ऑपरेशन के लिए अमेरिका गए

No comments:

Post a Comment

Pages