कांग्रेस आंध्र प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने को तैयार - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 24, 2019

कांग्रेस आंध्र प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने को तैयार

कांग्रेस आंध्र प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने को तैयार.

(Congress ready to fight alone in Lok Sabha elections in Andhra Pradesh)
विधानसभा चुनावोंहोने के बाद तीन राज्यों में जीत से उत्साहित कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने का मन बना लिया है. आंध्र प्रदेश में एक साथ होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अकेली चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और आंध्र प्रदेश के प्रभारी ओमान चांडी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस ने 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस के इस फैसले का मतलब यह होगा कि आंध्र प्रदेश में कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी का कोई महागठबंधन नहीं होगा. इतना ही नहीं, टीडीपी, जो आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी है, इस बात पर भी स्पष्ट नहीं थी कि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन कर राज्य में आने वाले चुनाव लड़ेगी या नहीं. ओमान चांडी ने कहा कि मैं कांग्रेस से जुड़ा हूं न कि टीडीपी और उसके नेता चंद्रबाबू नायडू से. हम हाई कमान को सूचना दे देंगे और इसकी इजाजत ले लेंगे. आगे उन्होंने कहा कि तेलंगाना में टीडीपी के साथ गठबंधन करने का फैसला पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का था. यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों को खोजेगी, तो इस पर चांडी ने दावा किया कि कई लोग चुनाव लड़ने के लिए तैयार थे. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी, तो इस पर उन्होंने कहा कि ''मैं नहीं कह सकता. ये तो लोग ही तय करेंगे.

No comments:

Post a Comment

Pages