ऑक्सफैम की रिपोर्ट के अनुसार अमीरों की संपत्ति में हुई 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी - Find Any Thing

RECENT

Monday, January 21, 2019

ऑक्सफैम की रिपोर्ट के अनुसार अमीरों की संपत्ति में हुई 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी

ऑक्सफैम की रिपोर्ट के अनुसार अमीरों की संपत्ति में हुई 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी

(As per Oxfam report, 39 percent increase in wealth of wealth)

भारत के अरबपतियों की संपत्ति में हर दिन 2,200 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो रही है.  ऑक्सफैम की स्टडी में सामने आया है कि देश के एक प्रतिशत अमीरों की संपत्ति में 2018 में 39 प्रतिशत का इजाफा हुआ, वहीं देश की सबसे गरीब मानी जाने वाले लोगों की संपत्ति में सिर्फ तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. इस स्टडी में आगे कहा गया है कि भारत की सबसे गरीब 10 प्रतिशत आबादी यानी करीब 13.6 करोड़ लोग 2004 से लगातार कर्ज में डूबे हुए हैं.वैश्विक स्तर पर 2018 में करोड़पतियों की संपत्ति में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. वहीं सबसे गरीब मानी जाने वाली जनसंख्या की संपत्ति में 11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. दावोस में आयोजित होने वाले 5 दिवसीय वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से पहले ऑक्सफैम ने यह रिपोर्ट जारी की है.
ऑक्सफैम ने दावोस में पहुंच रहे राजनीतिक और बिजनेस नेताओं से अपील की है कि वे अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ते अंतर को कम करने के लिए काम करे. 

ऑक्सफैम के इंटरनेशनल एग्जीक्यूटिव विनी ब्यानिमा ने कहा कि 'नैतिक रूप से क्रूर' है कि भारत में गरीब जहां दो वक्त के खाने के लिए जूझ रहे हैं वहीं कुछ अमीरों की संपत्ति लगातार बढ़ती जा रही है. इस रिपोर्ट में सामने आया कि दुनिया करीब 3.8 बिलियन गरीब लोगों के पास कुल जितनी संपत्ति है उतनी केवल 26 लोगों के पास है. ससे वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. राजनीतिक और बिजनेस नेताओं से अपील की है कि वे अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ते अंतर को कम करने के लिए काम करे.

No comments:

Post a Comment

Pages