घर बैठे इस बिजनेस से कर सकते है 2 लाख से ज्यदा की कमाई - Find Any Thing

RECENT

Monday, January 21, 2019

घर बैठे इस बिजनेस से कर सकते है 2 लाख से ज्यदा की कमाई

घर बैठे इस बिजनेस से कर सकते है 2 लाख से ज्यदा की कमाई.

(With more than 2 million earnings this business can sit at home)
घर बैठे बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं एक ऐसा आइडिया जिसमें लागत भी कम है और कमाई अच्छी भी हो सकती है. हम बात कर रहे हैं बिना मिट्टी के खेती की. बस इसके लिए जरूरी है घर की छत या खुला आंगन.
टेरेस फार्मिंग उभरता ट्रेंड:-
आजकल टेरेस फार्मिंग उभरता ट्रेंड है जिसे कैश करने का आपको बढ़िया मौका मिल रहा है. इस तकनीक में मिट्टी का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं होता है और पौधों के लिए जरूरी पोषक तत्व पानी के सहारे सीधे पौधों की जड़ों तक पहुंचाया जाता है. इसे हाइड्रॉपनिक्स तकनीक कहा जाता है. पौधे एक मल्टीलेयर फ्रेम के सहारे पाइप में उगाए जाते हैं और उनकी जड़ें पाइप के अंदर पोषक तत्वों से भरे पानी में छोड़ दी जाती है.
हाइड्रॉपनिक्स तकनीक का कमाल:-
हाइड्रॉपनिक्स तकनीक के सेटअप के लिए कई कंपनियां काम करती हैं जो शौकिया गार्डन से लेकर कमर्शियल फार्म सेट करने में आपकी मदद करती है. इसमें लेटसेक्ट्रा एग्रीटेक बिटमाइंस इनोवेशंस, फ्यूचर फार्म्स, हमारी कृषि जैसे स्टार्टअप्स काम कर रहे हैं. इन कंपनियों से हाइड्रॉपनिक्स सेटअपर को खरीदा जा सकता है.
1 लाख में 400 पौधे लगाने का सिस्टम:-
दो मीटर ऊंचे एक टावर में करीब 35 से 40 पौधे लगाए जा सकते हैं. लगभग 400 पौधे वाले 10 टावर आप 1 लाख रुपये तक में खरीद सकते हैं. अगर सिस्टम को सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो आगे सिर्फ बीज और पोषक तत्व का ही खर्च आएगा. उसके बाद आप दोवारा इसमें ही काम का सकते है.
मौसम से बचाव जरूरी:-
मौसम की मार से बचने के लिए नेट सेड या पॉली हाउस की जरूरत होगी. इस तकनीक के जरिए कंट्रोल्ड एनवायरमेंट में खेती होती है. इसलिए अक्सर किसान ऐसी सब्जियों का उत्पादन करते हैं जिसकी मार्केट में कीमत ज्यादा होती है.
सालाना 2 लाख तक कमाई:-
आप बिना मिट्टी के खेती करके उसमे महंगी फल और सब्जियां उगाकर सालाना 2 लाख रुपये तक कीअच्छी कमाई कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages