क्या भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकती है Kareena Kapoor - Find Any Thing

RECENT

Monday, January 21, 2019

क्या भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकती है Kareena Kapoor

क्या भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकती है Kareena Kapoor

(Kareena Kapoor can contest Lok Sabha polls from Bhopal)
कांग्रेस से टिकट लेकर क्या भोपाल से फिल्म एक्ट्रेस करीना कपूर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. पार्टी के कुछ नेता ऐसा चाहते हैं और अपनी इच्छा हाईकमान राहुल गांधी को बता चुके हैं. करीना के ससुर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि वे हार गए थे. तो अब करीना कपूर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए रेडी है.
भोपाल के कुछ स्थानीय नेता बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल करीना को भोपाल से सांसद बनते देखना चाहते हैं. इन नेताओं ने करीना को भोपाल से टिकट देने की मांग हाईकमान तक पहुंचा दी है. 

इसके पीछे उनका तर्क यही है कि अगर भोपाल सीट बीजेपी से छीनना है तो ऐसा ही कोई चेहरा कांग्रेस को यहां से उतारना होगा.करीना के ससुर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी 1991 में भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. राजीव गांधी ने उन्हें टिकट दिया था और प्रचार के लिए भोपाल आए थे. हालांकि वे दोनों ही चुनाव हार गए थे.इन नेताओं का नेतृत्व पार्षद गुड्डू चौहान कर रहे हैं. इन नेताओं करीना के ससुर नवाब मंसूर अली खान के जरिए करीना का भोपाल कनेक्शन जोड़ा है. करीना को टिकट देने की मांग शहर के कुछ पार्षदों ने की है. पार्षदों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और सीएम कमलनाथ के सामने ये सुझाव रखा है.
कांग्रेस पार्षदों ने दलील दी है कि बीजेपी के अभेद्य किले में सेंध लगाना है तो पटौदी खानदान की बहू करीना को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ाया जाए. करीना ही यहां भाजपा को हरा सकती हैं. 
करीना वोट खींचने का माद्धा रखती हैं. इसलिए भोपाल से करीना कपूर को लोकसभा चुनाव में लड़ने के लिए खड़ा किया है. करीना कपूर का नवाबी खानदान से अब उनका ताल्लुक है. भोपाल में अल्प संख्यक वोट ज़्यादा हैं, इसका भी फायदा पार्टी को मिल सकता है.

No comments:

Post a Comment

Pages