Bhuvneshwar Kumar बने ऐसा करने वाले 18वें गेंदबाज, लेकिन रहेगा यह मलाल - Find Any Thing

RECENT

Saturday, January 12, 2019

Bhuvneshwar Kumar बने ऐसा करने वाले 18वें गेंदबाज, लेकिन रहेगा यह मलाल

Bhuvneshwar Kumar बने ऐसा करने वाले 18वें गेंदबाज, लेकिन रहेगा यह मलाल.

(Bhuvneshwar Kumar becomes the 18th bowler to do this, but it will remain)
जब दिन और मौसम साथ हो, तो भुवनेश्वर कुमार का जवाब नहीं. हालांकि, सिडनी की पिच में तेज गेंदबाजों के लिए बहुत ज्यादा कुछ नहीं है, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के तीसरे ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ दी.भुवी की अंदर आती गेंद कप्तान एरॉन फिंच के स्टंप्स बिखेर गई. और इसी के साथ कुलदीप यादव ने अपना नाम रिकॉर्डबुक में दर्ज करा दिया. लेकिन रिकॉर्ड बनाने के बावजूद भुवनेश्वर कुमार खुद से खुश नहीं होंगे. कुछ तो मलाल उनके दिल में रहेगा.
भुवनेश्वर कुमार एक अलग तरह के गेंदबाज रहे हैं. उनका ग्राफ थोड़ा ऊपर थोड़ा नीचे होता रहा है, लेकिन बावजूद इसके वनडे में वह टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हमेसा से ही बने हुए है.पिछले दिनों चोटिल होने के बाद उनकी डंक रूपी स्विंग थोड़ी नदारद रही है. अब जब भुवनेश्वर करीब दो महीने बाद फिर से नीली जर्सी में मैदान पर उतरे, तो इस मेरठी सीमर ने वह हासिल कर ही लिया, जिसका वह पिछले दो महीने से इंतजार कर रहे थे. 
भुवनेश्वर के वनडे करियर का 100वां विकेट रहा. भुवनेश्वर कुमार ऐसा करने वाले भारत के 18वें गेंदबाज बन गए. 
वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (269 मैचों में 334 विकेट) हैं. भुवनेश्वर से पहले श्रीनाथ, अगरकर, कपिल देव सहित कई सीमर हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है. लेकिन यहां बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (453 मैचों में 157 विकेट) और युवराज सिंह (301 मैचों में 110 विकेट) भी हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया. बहरहाल, भुवनेश्वर के लिए शनिवार का दिन यादगार उपलब्धि लेकर आया, लेकिन वह इस रिकॉर्ड से मायूस भी होंगे. थोड़ा तो मलाल उन्हें होगा ही.

No comments:

Post a Comment

Pages