फैक्ट्री में ब्वॉयलर ट्यूब का हैंडल फटने से जबरदस्त धमाका, तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत.
(Brewery tube handles explosion in factory, tremendous explosion of three laborers)लैहली के पास स्थित नाहर फैक्ट्री के 12 मेगावाट बिजली घर में मंगलवार सुबह करीब 2:35 पर ब्वॉयलर ट्यूब का हैंडल फटने से जबरदस्त धमाके के कारण चार मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें से तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर हालत में मजदूरों को सरकारी अस्पताल सेक्टर-32,चंडीगढ़ ले जाया गया जहां तीन मजदूरों की मौत हो गई। एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। लैहली पुलिस चौकी इंचार्ज फूलचंद ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात के समय फैक्ट्री के बिजली घर में 4-5 कर्मचारी ड्यूटी पर थे। बाहर खड़े मजदूरों पर ब्वॉयलर का गर्म तरल पदार्थ गिर गया जिसके कारण वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। और उनमे से तीन की मौत हो गयी है| एक अस्पताल में भर्ती है|
गंभीर हालत में फैक्ट्री की एंबुलेंस से तुरंत सेक्टर-32 चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर तीन मजदूरों की मौत हो गई। इनकी पहचान हेमंत कुमार (20), मनीष कुमार (20), संजय यादव (35) सभी निवासी बिहार से हैं, जबकि जख्मी सोनू (20) की हालत गंभीर बनी हुई है।
तीसरे मृतक संजय यादव के परिजन बिहार से आ रहे हैं। उनके पहुंचने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि उक्त बयान पर 174 की कार्रवाई रात के समय ड्यूटी पर तैनात चश्मदीन फायरमैन प्रमोद कुमार के बयान पर की गई है और अभी इस मामले की जांच चल रही है।

No comments:
Post a Comment