अगर सेविंग के साथ करना चाहते है टैक्स की बचत, तो जल्द अपनाये SBI की ये स्कीम है - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, January 09, 2019

अगर सेविंग के साथ करना चाहते है टैक्स की बचत, तो जल्द अपनाये SBI की ये स्कीम है

अगर सेविंग के साथ करना चाहते है टैक्स की बचत, तो जल्द अपनाये SBI की ये स्कीम है.

(If you want to save with tax saving tax, then this scheme is adopted by SBI)
चालू वित्त वर्ष खत्म होने में अब कुछ की महीने बचे हैं। इस समय अधिकांश निवेशक उन विकल्पों की तलाश में हैं जहां उनका निवेश बढ़े भी और टैक्स का बचत भी हो। अगर आप भी ऐसे ही किसी निवेश विकल्प की तलाश में हैं तो एसबीआई का एक फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट इसमें आपकी मदद कर सकता है। आप एसबीआई के नेट बैंकिंग अकाउंट के जरिए भी एफडी में निवेश कर सकते हैं।


टैक्स सेविंग एफडी की मैच्योरिटी की अवधि:- 
टैक्स सेविंग स्कीम के अंतर्गत टर्म डिपॉजिट का मिनिमम टैन्योर 5 वर्ष का होता है और इसकी अधिकत मैच्योरिटी अवधि 10 वर्षों की है।


निवेश कितना कर सकते हैं :- 
आप 1000 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ इस खाते को खोल सकते हैं। एक वित्त वर्ष के दौरान इस स्कीम के अंतर्गत किया जाने वाला अधिकतम निवेश 1.50 लाख रुपये हो सकता है।


कौन कर सकता है निवेश और फायदा उठा सकता है :- 
एफडी अकाउंट में खाताधारक का वही नाम होना चाहिए जो कि उसके सेविंग और करंट अकाउंट में है जिससे फंड डिपॉजिट अकाउंट में ट्रांस्फर किया जाता है।

एफडी अकाउंट को ऑनलाइन तरीके से कैसे खोलें:- 
अगर आपके पास ट्रांजेक्शन राइट के साथ नेट बैंकिंग अकाउंट है या फिर आपके पास लिमिटेड ट्रांजेक्शन राइट है। हालांकि इसके लिए आपको अपने नेट बैंकिंग अकाउंट को लॉग-इन करना होगा। ऑनलाइन माध्यम से अपना एफडी अकाउंट खोल सकते हैं


कैसे जोड़ें नॉमिनी :- 
इस स्कीम के अंतर्गत खाता खोलते समय आपको नेट बैंकिंग अकाउंट के नॉमिनी को एफडी अकाउंट का नॉमिनी बनाए रखने का विकल्प मिलता है। हालांकि नॉमिनी को एड करने के लिए अपने बैंक का शाखा में जाना होगा। और एक फॉर्म भरना होगा|


टैक्स सेविंग एफडी पर मिलने वाला ब्याज:-
टैक्स सेविंग एफडी पर मिलने वाला ब्याज समय समय पर बदलता रहता है। इसे आप 'व्यू करेंट इंटरेस्ट रेट' स्टेट्स पर क्लिक करके जान सकते हैं। हालांकि समान्य लोगों की तुलना में सीनियर सिटिजन को थोड़ा ज्यादा ब्याद दिया जाता है।


लोन और प्रीमैच्योर निकासी:-
आप टैक्स सेविंग एफडी पर आप न तो लोन ले सकते हैं और न ही आप इसमें जमा राशि को मैच्योरिटी से पहले निकाल सकते हैं। इसे आप 5 वर्ष की मैच्योरिटी खत्म होने के बाद आप पैसा निकाल सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages