इस फ़ोन के लॉन्च से पहले हुई कंपनी की वेबसाइट लीक - Find Any Thing

RECENT

Friday, January 25, 2019

इस फ़ोन के लॉन्च से पहले हुई कंपनी की वेबसाइट लीक

इस फ़ोन के लॉन्च से पहले हुई कंपनी की वेबसाइट लीक

(Company website leak before the launch of this phone)
लेनोवो की कंपनी मोटोरोला जल्द ही Moto G7 सिरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे पहले इस सिरीज के स्मार्टफोन की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब कंपनी की वेबसाइट से ही गलती से जानकारियां लीक हो गई हैं. बल्कि इस सिरीज के दूसरे स्मार्टफोन्स जैसे Moto G7 Play, Moto G7 Power और Moto G7 Plus की भी जानकारियां लीक हो चुकी हैं.Moto G7 में 6.24 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी और इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट होगा. हालांकि अब जानकारियां कंपनी ने वेबसाइट से हटा लीं हैं. Moto G7 में टियर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा और इस बार कंपनी ने डिस्प्ले के बेजल्स काफी पतले रखे हैं. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया जाएगा जो ऑक्टाकोर है. फोटॉग्रफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा है. एक लेंस 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का होगा. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64GB की इंटर्नल स्टोरेज है और इसमे 4GB रैम है. माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन 3,000mAh की बैटरी दी जाएगी. कंपनी की तरफ से इसकी बिक्री की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. इस लीक में कीमत का जिक्र नहीं था. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक Moto G7 Play की कीमत योरोपियन बाजार में 170 डॉलर से शुरू हो सकती हैं, जबकि Moto G7 Plus वेरिएंट की कीमत 238 डॉलर से शुरू होगा.भारत में फिलहाल मोटोरोला मार्केट में स्ट्रगल करता हुआ दिख रहा है. अब देखना होगा कंपनी आगे किस स्ट्रैटिजी से भारतीय मार्केट में सैमसंग, शाओमी और वीवो जैसी कंपनियों को टक्कर दे पायगा या नहीं.

No comments:

Post a Comment

Pages