रिलीज़ के आठ दिन पहले बदला फिल्म का नाम, अब हुआ वाय चीट इंडिया.
(Eight days before the release, the name of the movie was changed, now is the Cheat India)इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म 'चीट इंडिया' के टाइटल से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड नाराज है. सेंसर ने फिल्म का टाइटल बदलने का सुझाव दिया था जिसे निर्माताओं ने मान लिया है. अब ये फिल्म 'वाय चीट इंडिया' के नाम से रिलीज होगी. फिल्म को इसी महीने 18 जनवरी को रिलीज करने की तैयारी है.
फिल्म की रिलीज़ से महज एक हफ्ते पहले ही सेंसर ने टाइटल पर आपत्ति की. फिल्म के कंटेंट के हिसाब से टाइटल को 'मिस लीड' करने वाला पाया. हालांकि निर्माताओं की तरफ से दलील दी गई कि टाइटल पिछले दो साल से पब्लिक डोमेन में है और फिल्म के ट्रेलर और प्रोमोज़ में भी काफी समय से इसे चलाया जा रहा है. लेकिन सेंसर बोर्ड टाइटल बदलने के फैसले पर अडिग रहा. लेकिन अब फिल्म का नाम बदल दिया गया है. इस तरह 'चीट इंडिया' का टाइटल बदलकर 'वाय चीट इंडिया' हो गया है. सेंसर बोर्ड के ने फिल्म को U/A सर्टीफिकेट के साथ क्लियर कर दिया है. इमरान की मूवी में सेंसर बोर्ड ने सिर्फ एक जगह कट लगाया है. फिल्म के एक सीन में ड्रग इस्तेमाल के शॉट को ब्लर करने के लिए कहा गया है.
18 जनवरी को इमरान की फिल्म के साथ ही राधिका आप्टे की 'बंबरिया' और गोविंदा की 'रंगीला राजा' भी रिलीज़ होने जा रही है.
No comments:
Post a Comment