11 साल बाद फिर दिखेगी इस बहु और ससुर की जोड़ी एक साथ.
(After 11 years, this multi-father-in-law pair will be seen together)ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर परदे पर नजर आने वाली है| क्योंकि, इस बार वो फेमस डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म में नजर आने वाली हैं। जिनके साथ वो 'गुरू' और 'रावण' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात तो ये है कि वो अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ करीब 11 साल बाद बिग स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। जी हां, अमिताभ और ऐश्वर्या फिर एक साथ काम करते दिखेंगे।
इससे पहले दोनों ने आखिरी बार साल 2008 में रिलीज हुई डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार राज में साथ काम किया था। इसके अलावा यश राज बैनर की फिल्म बंटी और बबली के पॉपुलर सॉन्ग कजरारे में भी दोनों साथ नजर आए। पिछले काफी समय से मणिरत्नम कृष्णमूर्ति कल्कि के नॉवेल पोन्नियिन सेलवन पर काम कर रहे थे।
यह एक ऐतिहासिक उपन्यास है। इस उपन्यास में अरुल्मोझीवर्मन की कहानी लिखी गई है। कृष्णमूर्ति कल्कि को अपना उपन्यास पूरा करने के लिए तकरीबन तीन साल लगे।
साथ ही वो इसके लिए तीन बार श्रीलंका भी गए थे। जैसे ही उपन्यास पूरी होने की खबर मिली निर्देशक मणिरत्नम ने इस पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी। और इस फिल्म में बहु और ससुर की जोड़ी एक साथ दखने को मिलेगी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम के अलावा विजय सेतुपति, सिम्बु और जयम रवि भी नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए निर्माता मणिरत्नम महेश बाबू को साइन करना चाहते थे। वो यह भी चाहते थे कि फिल्मी पर्दे पर विक्रम और महेश बाबू की जोड़ी एक साथ नजर आए लेकिन ऐसा हो नहीं हो पाया।
No comments:
Post a Comment