इन स्मार्ट डस्टबिन को लगाया जायगा स्मार्ट सिटी एरिया में,स्मार्ट डस्टबिन से होगा मोबाइल चार्ज - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 10, 2019

इन स्मार्ट डस्टबिन को लगाया जायगा स्मार्ट सिटी एरिया में,स्मार्ट डस्टबिन से होगा मोबाइल चार्ज

इन स्मार्ट डस्टबिन को लगाया जायगा स्मार्ट सिटी एरिया में,स्मार्ट डस्टबिन से होगा मोबाइल चार्ज

(These smart dustbins will be installed in the smart city area, Smart Dustbin will be mobile charge)
पहली बार ऐसा डस्टबिन लगने जा रहे हैं, जिनमें कचरा भरते ही ऊपर लगा सोलर कॉम्पेक्टर उसे ऑटोमेटिक दबा देगा। करीब 1 करोड़ रुपए से ऐसे 50 डस्टबिन सिंगापुर से मंगाए जा रहे हैं, जिसमें एक साथ रिसाइकेबल, नॉन रिसाइकेबल और अदर वेस्ट के लिए डस्टबिन एक साथ रहेंगे।
इस महीने के अंत तक 25 डस्टबिन लग जाएंगे। इन डस्टबिन को स्मार्ट सिटी के एरिया में लगाया जाएगा।डस्टबिन से फैलने वाले कचरा और बदबू से निजात दिलाने नगर निगम शहर में सोलर कॉम्पेक्टर वाले डस्टबिन लगाने जा रहा है। 
पीपीपी मोड पर लगने वाले इन डस्टबिन में तीनों प्रकार का कचरा फेंक सकेंगे, लेकिन जो नॉन रिसाइकेबल कचरा होगा उससे जल्दी डस्टबिन न भरे और वह आसपास न फैले इसलिए उसके ऊपर सोलर कॉम्पेक्टर लगा होगा।
डस्टबिन के भीतर लगा सेंसर जैसे ही डस्टबिन भरने का मैसेज भेजेगा यह कॉम्पेक्टर उसे प्रेसकर नीचे दबा देगा।
डस्टबिन में होगा चार्जिंग प्वाइंट:-
इस डस्टबिन में मोबाइल चार्जर का प्वाइंट भी रहेगा। आमतौर पर डस्टबिन के पास फैली गंदगी और बदबू के कारण लोग उसके पास भी जाना पसंद नहीं करते हैं। 
डस्टबिन में कचरा को दबाने के साथ ही बदबू से निबटने ऑटोमेटिक स्प्रे सिस्टम भी रहेगा। जैसे ही कचरा भरेगा, यह स्प्रे उसकी बदबू खत्म कर देगा 
जिसके बाद लोग उसके समीप खड़े होकर मोबाइल चार्ज कर सकेंगे। इस महीने के अंत तक 25 डस्टबिन लगाए जाने की व्यवस्था हो रही है.

No comments:

Post a Comment

Pages