Mind Rocks के मंच पर बोले मोहम्मद अजहरुद्दीन,वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अनुभवी खिलाड़ी धोनी.
(Mohammed Azharuddin, speaking on the stage of Mind Rocks, Dhoni, the most experienced player for India in the World Cup)भुवनेश्वर में आयोजित इंडिया टुडे माइंड रॉक्स के मंच पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शिरकत की. अजहरुद्दीन ने इस साल इंग्लैंड में होने वाले 2019 वर्ल्ड कप के लिए टॉप खिलाड़ियों के बारे में बात की.
वर्ल्ड कप की टीम में महेंद्र सिंह धोनी की जगह को लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि धोनी इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी होंगे.भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. इस पर अजहरुद्दीन ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में जो जीत मिली वो ऐतिहासिक है. कई लोग कह रहे हैं कि 1983 वर्ल्ड कप से ज्यादा बड़ी जीत है, लेकिन मेरा मानना है कि जीत तो आखिर जीत है, चाहे वो वर्ल्ड कप की हो या फिर ऑस्ट्रेलिया में हो.
हमारी टीम ने यह साबित कर दिया कि हम ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में भी हरा सकते हैं.अजहरुद्दीन ने विराट कोहली के प्रदर्शन पर कहा तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली से बेहतर दुनिया में कोई खिलाड़ी नहीं हैं. कोहली का प्रदर्शन टेस्ट, वनडे और टी-20 में बहुत शानदार है. अजहरुद्दीन ने कहा, तीनों फॉर्मेट में विराट जैसी कंसिस्टेंसी तो ब्रैडमैन के पास भी नहीं थी.
इंग्लैंड में होने वाले 2019 वर्ल्ड कप के लिए टॉप खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए अजहर ने कहा, वर्ल्ड कप टीम में हमारे किन तेज गेंदबाजों को चुना जाता है यह सबसे अहम होगा. अपने पसंदीदा स्पोर्ट्समैन के बारे में अजहर ने बताते हुए कहा, मैं बास्केटबॉल स्टार मैजिक जॉनसन का बहुत बड़ा फैन हूं. इतना बड़ा कि मैं उनके साथ सेल्फी लेना चाहता हूं. मैं उनका सबसे बड़ा मुरीद हूं. वे जब बास्केटबॉल खेलते थे तो उनको देखना बहुत अच्छा लगता था. बास्केटबॉल स्टार मैजिक जॉनसन मेरे पसंदीदा स्पोर्ट्समैन में से एक है.
No comments:
Post a Comment