Xiaomi ने लॉन्च किया अपना smartphone Redmi Note 7,जाने क्या है खास फीचर्स - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 10, 2019

Xiaomi ने लॉन्च किया अपना smartphone Redmi Note 7,जाने क्या है खास फीचर्स

Xiaomi ने लॉन्च किया अपना smartphone Redmi Note 7,जाने क्या है खास फीचर्स.

(Xiaomi launches its smartphone Redmi Note 7)
शाओमी ने Redmi Note 7 लॉन्च कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी ने अब Redmi को अपने नए सब ब्रांड के तौर पर भी लॉन्च किया है. लेकिन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है. चीन में इस फ़ोन को लॉन्च कर दिया गया है.


Redmi Note 7 का स्पेसिफिकेशन्स:-
स्पेसिफिकेशन्स बात करें तो इसमें 6.3 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है. बैक पैनल पर 2.5D ग्लास है. इससे पहले शाओमी इस तरह के डिजाइन पैटर्न को फौलो नहीं करती थी. Redmi Note 7 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 6GB रैम है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसमें आपको USB Type C की कनेक्टिविटी मिलती है और कंपनी ने 3.5mm हेडफोन जैक रखा है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है. फोटॉग्रफी के लिए इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. पिक्सल साइज 1.6 माइक्रॉन्स हैं और इसका अपर्चर f/1.8 है. सेल्फी के लिए इसमें एक ही कैमरा दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल का है.

चीन में स्मार्टफोन की कीमत:-
Redmi Note 7 की कीमत 999 युआन (लगभग 10,000 रुपये). ये कीमत 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की है. दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 1,199 युआन (लगभग 12,00 रुपये) है.

No comments:

Post a Comment

Pages