केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 32वीं बैठक शुरु, बैठक में एसएमई सेक्टर के लिए राहत - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 10, 2019

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 32वीं बैठक शुरु, बैठक में एसएमई सेक्टर के लिए राहत

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 32वीं बैठक शुरु, बैठक में एसएमई सेक्टर के लिए राहत.

(GST council's 32th meeting started under the chairmanship of Union Finance Minister Arun Jaitley, relief for SME sector in the meeting)
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 32वीं बैठक शुरु हो गई है। यह नए वर्ष में जीएसटी काउंसिल की पहली बैठक है। माना जा रहा है कि इस बैठक में एसएमई सेक्टर के लिए राहत से जुड़ी कोई घोषणा हो सकती है। अहम बैठक में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के फ्लैट और मकान पर जीएसटी घटाकर पांच फीसद किए जाने की उम्मीद है। पिछली बैठक में सीमेंट पर जीएसटी की दर नहीं घटी थी। दोपहिया वाहन सेक्टर भी टैक्स दर 28 से घटाकर 18 फीसद करने की मांग करता रहा है, जिस पर गुरुवार को कोई फैसला होने की उम्मीद है।
जीएसटी के लिए कारोबार की मौजूदा सीमा 20 लाख रुपये को बढ़ाकर 50 लाख रुपये तक करने पर विचार हुआ था। लेकिन सदस्यों में सहमति नहीं बन पाने के चलते इस मसले को जीएसटी काउंसिल में विचार के लिए छोड़ दिया गया था। इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी काउंसिल में चर्चा की उम्मीद है। जीएसटी काउंसिल की बैठक से राहत मिल सकती है|
कंपोजीशन स्कीम को लेकर भी कारोबारी बड़े एलान की उम्मीद कर रहे हैं। कारोबारी कंपोजिशन स्कीम की मौजूदा एक करोड़ रुपये सालाना राजस्व की सीमा बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये करने की मांग कर रहे हैं। अब तक रिटर्न तिमाही आधार पर भरे जाते हैं। इसके अलावा इनको साल में केवल एक बार रिटर्न फाइल की सुविधा भी दी जा सकती है|

No comments:

Post a Comment

Pages