सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए बनाया टॉप प्लान - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, January 01, 2019

सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए बनाया टॉप प्लान

सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए बनाया टॉप प्लान.
(Government made top plans to increase the income of farmers)
सरकार किसानों की लोन से लेकर खाद्य तक की परेशानी के समाधान में नित्य नई घोषणाएं कर रही है ऐसे में कृषि मंत्रालय भी किसानों की कमाई को दुगुना करने के लिए कुछ नए कदम उठाने जा रही है। इसमें टमाटर, प्याज और आलू (टीपीए) की खेती करने वाले किसानों के लिए 24 क्लस्टरों की स्थापना की जाएगी। और इन तीनों उच्च प्राथमिकता वाले कृषि उत्पादों के लिए व्यापार की एक रूप रेखा तैयार की जाएगी। जिससे किसनो की आय को दुगना किया जा सके.
टॉप नाम से एक ट्रेड मैप को तैयार कर रहा है। इसमें सभी विवरण जैसे वेराइटीज, प्राइस ट्रेंड, बिक्रेता, खरीदार और प्रोसेसर्स शामिल रहेंगे। इसके तहत सब्जी के मूल्य और मांग की भविष्यवाणी में भी मदद मिल सकेगी। बुनियादी कदमों से महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल के किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा। बता दें कि इन राज्यों में क्लस्टर बनाए जाने से यहां के लाखों किसानों को सीधे फायदा पहुंचेगा। कृषि मंत्रालय द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बताया, टमाटर, प्याज और आलू की टॉप योजना के तहत ऐग्रीकल्चरल प्रसेसिंग के लिए क्लस्टरों को स्थापित किया जा रहा है। सरकार पिछले 4 सालों से किसानों की समस्याओं के दीर्घकालिक समाधान के लिए कई प्रयास किए हैं। सरकार की नीतियों की सफलता का नजारा 2017-18 में खाद्यान्नों और अन्य कृषि उत्पादों के रेकॉर्ड उत्पादन के बाद से दिखाई देना शुरू हो गया है। सरकार द्वारा बनाए गयी इस टॉप प्लान से किसनो की आय को बढ़ना है. जिससे किसनो को फायदा हो.

No comments:

Post a Comment

Pages