जानें क्या थी कादर खान की वो ख्वाह‍िश जो नहीं हो सकी पूरी - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, January 01, 2019

जानें क्या थी कादर खान की वो ख्वाह‍िश जो नहीं हो सकी पूरी

जानें क्या थी कादर खान की वो ख्वाह‍िश जो नहीं हो सकी पूरी.
(Learn what was the wish of Kader Khan that could not be fulfilled)
कादर खान और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई फिल्में कीं. इनमें अदालत, सुहाग, मुकद्दर का सिकंदर, नसीब और कुली जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं. कम लोग ही जानते हैं कि कादर खान ने अमर अकबर एंथनी, सत्ते पे सत्ता और शराबी जैसी फिल्मों के संवाद भी लिखे. लेकिन कादर खान की मौत के साथ ही अमिताभ से जुड़ी उनकी एक ख्वाह‍िश अधूरी ही रह गई.
कादर खान ने बताया था कि अमिताभ बच्चन को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे. लेकिन न‍िधन के बाद उनकी ये इच्छा अब पूरी नहीं हो पाएगी.
कादर खान ने बताया कि इसके फौरन बाद फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को जबरदस्त चोट लग गई और फिर वो महीनों अस्पताल में भर्ती रहे. अमिताभ के अस्पताल से वापस आने के बाद फिर कादर खान अपनी दूसरी फिल्मों में बहुत ज्यादा व्यस्त हो गए. कादर खान ने बताया अमिताभ बच्चन राजनीति में आ गए. उसके बाद कादर खान की ये फिल्म बन नहीं सकी. वैसे कादर खान और अमिताभ के र‍िश्ते भी बीच में काफी खराब हो गए थे. इससे वजह से उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो पायी.

No comments:

Post a Comment

Pages