HDFC का बढ़ा मुनाफा, 4,642.6 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित - Find Any Thing

RECENT

Sunday, January 20, 2019

HDFC का बढ़ा मुनाफा, 4,642.6 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित

HDFC का बढ़ा मुनाफा, 4,642.6 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित

(HDFC net profits, profit of Rs 4,642.6 crore)
भारतीय स्टेट बैंक ने विदेशी बाजार से बांड के जरिए 1.25 अरब डॉलर की राशि जुटाई है. एसबीआई ने बताया कि दुनियाभर में उसके बांड को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया, उसे 122 से अधिक खातों से 3.2 अरब डॉलर का ऑर्डर मिला.SBI का कहना है कि उसने विदेशी पूंजी बाजारों में भी अपने लिए गंभीर निवेशकों का एक आधार तैयार किया है. ये बांड गुजरात के गिफ्ट सिटी में स्थित आईएफएसी में बीएसई की अनुषंगी इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज आईएफएससी लिमिटेड में सूचीबद्ध होंगे.

HDFC का मुनाफा बढ़ा:-

एचडीएफसी बैंक का मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बड़ी कामयाबी मिली है. बैंक का शुद्ध लाभ 20.3 प्रतिशत बढ़कर 5,585.9 करोड़ रुपये रहा. बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले साल की इसी अवधि में उसने 4,642.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था. HDFC बैंक ने कहा कि इस साल अक्टूबर-दिसंबर के बीच उसकी कुल आय बढ़कर 30,811.27 करोड़ रुपये हो गई, पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 24,450.44 करोड़ रुपये था. बयान में कहा गया है कि 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (ब्याज की प्राप्ति और ब्याज पर खर्च के बीच का अंतर) 21.9 फीसदी बढ़कर 12,576.8 करोड़ रुपये रही, पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 10,314.3 करोड़ रुपये रहा था. बैक की कुल बैलेंस-शीट सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 11,68,556 करोड़ रुपये रही, जबकि 31 दिसंबर 2017 को इसी संपत्तियों और देनदारियों का लेखा-जोखा 9,49,079 करोड़ रुपये का था. बैंक की कुल जमा इसी दौरान 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,52,502 करोड़ रुपये और बाजार में बकाया ऋण 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,80,951 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

No comments:

Post a Comment

Pages