ISRO चीफ का ऐलान, 2021 तक अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे भारतीय एस्ट्रोनॉट - Find Any Thing

RECENT

Friday, January 11, 2019

ISRO चीफ का ऐलान, 2021 तक अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे भारतीय एस्ट्रोनॉट

ISRO चीफ का ऐलान, 2021 तक अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे भारतीय एस्ट्रोनॉट

(ISRO chief's announcement will be sent in space by 2021 Indian Astronaut)
साल 2021 तक पहली बार ISRO के सैटेलाइट से कोई भारतीय अंतरिक्ष में जाएगा. इस बात का ऐलान आज ISRO के चेयरमैन के सिवन ने किया. अंतरिक्ष पर मानव मिशन भेजने वाला भारत दुनिया का चौथा देश होगा. इस मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री को विदेश में ट्रेनिंग दी जाएगी.
गगनयान के बारे में बात करते हुए सिवन ने कहा कि ISRO महिला अंतरिक्ष यात्री को भी इसमें शामिल करना चाहता है, लेकिन ये सेलेक्शन की प्रक्रिया पर निर्भर करता है.
800 करोड़ रुपए की लागत वाला यह अभियान करीब 10 साल पहले प्रक्षेपित किए गए चंद्रयान-1 का उन्नत संस्करण है. सिवन ने मीडिया से कहा ‘जहां तक चंद्रयान 2 के प्रक्षेपण की बात है तो इसके लिए 25 मार्च से मध्य अप्रैल का समय तय किया गया है. संभवत: इसे मध्य अप्रैल में प्रक्षेपित किए जाने का लक्ष्य है.इससे पहले जनवरी और फरवरी के बीच प्रक्षेपित करने की योजना थी. लेकिन परीक्षण नही हो पाने के कारण इसको रोक दिया गया था. अब इसे अप्रैल में प्रक्षेपित करने की योजना है.

No comments:

Post a Comment

Pages