CBSE ने लिया दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए दो स्तरीय एग्जाम कराने का फैसला,बदलाव 2020 तक लागू होगा - Find Any Thing

RECENT

Friday, January 11, 2019

CBSE ने लिया दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए दो स्तरीय एग्जाम कराने का फैसला,बदलाव 2020 तक लागू होगा

CBSE ने लिया दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए दो स्तरीय एग्जाम कराने का फैसला,बदलाव 2020 तक लागू होगा

(Decision to take two-stage examinations for students of CBSE Class X, change will be effective till 2020)
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए दो स्तरीय एग्जाम कराने का फैसला लिया है. इस बदलाव को 2020 तक लागू किया जाएगा. सीबीएसई ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि यह बदलाव छात्रों के सिर से सबसे कठिन सब्जेक्ट 'मैथ्य' के तनाव को कम करने के लिए किया गया है. 
इस नए बदलाव के तहत अगले साल 2020 से 10वीं कक्षा में मैथ के दो स्तरों की पढ़ाई शुरू की जाएगी और इसकी परीक्षा भी दो स्तर पर कराई जाएगी. हालांकि यह बदलाव सिर्फ 10वीं कक्षा के लिए है.
सीबीएसई के आधिकारिक बयान के मुताबिक पहले स्तर पर कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन दूसरा लेवल कुछ आसान होगा.गणित के मौजूदा लेवल को मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड लेवल कहा जाएगा वहीं आसान लेवल को बेसिक मैथमेटिक्स कहा जाएगा. छात्र इन दो लेवल में से मैथ के लेवल का चुनाव कर सकते हैं. यह चुनाव अक्टूबर या नवंबर महीने में 2020 तक लागू हो सकेगा.

No comments:

Post a Comment

Pages